लखनऊ-अयोध्या नेशनल हाईवे पर बुधवार की सुबह नारायणपुर गांव के पास सड़क पर पहले से खड़े एक कंटेनर में पीछे से आ रही मारुति कार जा टकराई। इस दुर्घटना कार में सवार पति-पत्नी उनके दो बच्चों समेत एक ही परिवार के 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक अयोध्या जिले की सीमा में पड़ने वाले रुदौली थाना क्षेत्र के रसूलपुर मजरे हयात नगर के रहने वाले 35 वर्षीय अजय, गुजरात के सूरत शहर में परिवार के साथ रहकर साड़ी बनाने का काम करते थे।
मंगलवार को वह अपनी 28 वर्षीय पत्नी सपना, 10 वर्षीय बेटे यश, 8 वर्षीय बेटे आयांश, 36 वर्षीय बड़े भाई आदर्श और गांव के ही 26 वर्षीय राम जनम के साथ मारुति कार से घर वापस आने के लिए निकले थे।
एनएच पर पहले से खड़े कंटेेेनर से टकराई कार
कार में सवार अजय का परिवार हंसी-खुशी घर जा रहा था। अजय के बड़े भाई आदर्श ड्राइव कर रहे थे। रात करीब 2:30 बजे इन लोगों की बात घर पर परिजनों से मोबाइल के जरिए बात भी हुई थी। लेकिन भोर में करीब तीन बजे उनकी कार नारायणपुर गांव के पास बने एक होटल के सामने पहले से खड़े कंटेनर से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। उसमें बैठे सभी लोगों की मौत हो गई।
कंटेनर के ड्राइवर ने दी पीआरबी को सूचना
कार के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना कंटेेेनर के ड्राइवर ने पीआरबी को दी और मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना पर पीआरबी कर्मियों ने वहां पहुंचकर हालात देखने के बाद कोतवाल अजय प्रकाश त्रिपाठी को सूचना दी। कोतवाल मौके पर पहुंचे। इसके बाद पुलिस ने सभी शवों को बाहर निकलवाकर सीएचसी भिजवाया। शवों से मिले मोबाइल से घर के नंबर पर फोन कर परिजनों को सूचना दी गई। मृतक के परिजनों ने सीएचसी पहुंचकर शवों की शिनाख्त की। उनका रो-रोकर बुरा हाल है।