मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के नौगांव में मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक युवती और उसका भाई दो अन्य लड़कों के साथ मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि बहन से बदतमीजी करने पर भाई युवकों से भिड़ गया था।
चाय-नाश्ते की दुकान लगाती है महिला
मामला छतरपुर जिले के नौगांव का है। यहां टीबी अस्पताल के सामने चाय-नाश्ते की दुकान लगाने वाली एक महिला के साथ दो युवकों ने अभद्रता कर दी। इसके बाद महिला और उसके भाई ने युवकों के साथ मारपीट कर दी। बताया जाता है कि महिला ने आरोपियों को चप्पलों से जमकर पीटा। काफी देर तक चले हंगामे के बाद नौगांव पुलिस मौके पर पहुंच गई मामला शांत कराने की कोशिश करने लगी।
भाई बोला-विरोध करने पर मारने लगे
महिला के भाई पूरन कुशवाहा का कहना है कि दोनों युवक मेरी बहन से बदतमीजी कर रहे थे। उसका कहना है कि मेरे सामने ही उन्होंने बहन से बदसलूकी की। जब मैंने इसका विरोध किया तो वो लोग मुझे ही मारने लगे। मामले में नौगांव थाना प्रभारी संजय बेदिया का कहना है कि महिला के भाई पूरन कुशवाह की तरफ से आवेदन आया है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।







