राजस्थान में टैक्स चोरी करने पर आयकर विभाग ने जयपुर में एक बार फिर एक कारोबारी समूह के ठिकानों पर छापेमारे है। आयकार विभाग ने उद्यमी जगदीश तांबी के ठिकानों पर छापे मारे है। आयकार विभाग के अधिकारियों ने बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में छापे मारे। उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह आयकर विभाग ने पत्थर और खनन कारोबारी के ठिकानों पर छापे मारे थी। छापेमारी की इस कार्रवाई में करीब 45 करोड़ रुपये की अघोषित संपत्ति का खुलासा हुआ था।
आयकार विभाग के निशाने पर जयपुर का तांबी परिवार
आयकर विभाग की टीम की कार्रवाई जारी है। छापेमार की कार्रवाई में करोड़ी की काली कमाई उजागर होने की संभावना है। फिलहाल आयकर अधिकारियों की कार्रवाई जारी है। तांबी परिवार होटल राॅयल आॅर्चिड के साथ लंबे समय से जुड़ा हुआ है। जयपुर के बड़े ज्वैलरी कारोबारी तांबी समूह के 7 ठिकानों पर छापे मारे गए। कारोबारी समूह का जयपुर में रंगीन रत्न, एमरल्ड और ज्वेलरी का बड़ा कारोबार है। जयपुर में सी-स्कीम, जोहरी बाजार, सेज समेत अन्य ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम छापामार कार्रवाई कर रही है। करीब 70 से अधिक आयकर कर्मी और पुलिसकर्मी छापामार कार्रवाई में शामिल है। आयकर विभाग को काफी दिनों से कारोबारी समूह के यहां अघोषित आय और टैक्स चोरी की सूचना मिली थी। आयकर विभाग की अन्वेषण शाखा की छापामार कार्रवाई से कारोबारी समूह के अन्य सहयोगियों में भी हड़कंप मच गया।
काली कमाई उजागर होने की संभावना
विभागीय सूत्रों के अनुसार आयकर विभाग की टीमें कारोबारी के ठिकानों पर दस्तावेजों की जांच पड़ताल कर रही है। इसके साथ ही बैंक लॉकर्स को भी खंगाला जाएगा। अधिकारी कारोबारी तांबी समूह से भी पूछताछ करेंगे। फिलहाल छापेमारी की कार्रवाई जारी है। आयकार विभाग ने पिछले सप्ताह ही छापामार कार्रवाई कर ठिकानों से 41 करोड़ की काली कमाई उजागर हुई थी। साथ ही 4 करोड़ 30 लाख रुपए की नगदी भी बरामद की गई थी. तो वहीं 6 करोड़ 30 लाख रुपए के सोने-चांदी के गहने सीज किए गए थे।