मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले की हवाई पट्टी पर एक तेंदुआ किसी फंदे में फंस गया। तेंदुआ फंदे में फंसने से तड़़प-तड़पकर मर गया। फंदे में फंसे तेंदुए को रेस्क्यू के लिए वन विभाग की टीम काफी देर तक प्रयास करती रही लेकिन जब तक उसके पास तक पहुंचा जाता, उसके पहले ही lतेंदुए की मौत हो गई।
झाबुआ के समीप स्थित कोटड़ा गांव में आज सुबह तेंदुए का मूवमेंट देखा गया था जिसके बाद राहगीरों ने वन विभाग को सूचना दी थी। मौके पर इंदौर से झाबुआ पहुंची, वन विभाग की टीम ने लंबे समय से तेंदुए को एक जगह बैठे रहने के कारण उसके घायल होने या कहीं फंस जाने की आशंका व्यक्त की। काफी देर बीत जाने के बाद भी वन विभाग ने कोई खासा प्रयास नहीं किया और नतीजा यह रहा की तेंदुए की वहीं पर तड़प-तड़प कर मौत हो गई।
सुबह किसान ने देखा तेंदुआ
झाबुआ से 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित कोटड़ा गांव में बनी हवाई पट्टी पर आज सुबह 8 बजे कपास बेचने जा रहे किसान ने क्षेत्र में तेंदुए को देखा। इसके बाद उसने इसकी सूचना वन विभाग को दी। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर रास्ते को बंद करवाया। साथ ही तेंदुए के घायल होने या उसका पैर कही फंस जाने की आशंका जताई थी। तेंदुए की खबर क्षेत्र में फैलने के बाद ग्रामीणों में भय का माहौल भी था।
हवाई पट्टी की तार फेंसिंग में फंसा था तेंदुआ
स्थानीय वन विभाग की टीम ने इंदौर से तेंदुआ पकड़ने वाली एक्सपर्ट की टीम को बुलाया। इस पर इंदौर रालामंडल रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। यहां काफी देर तक चले रेस्क्यू के दौरान तेंदुआ एक ही जगह पर बैठा रहा। करीब 11 बजे बाद तेंदुए में हरकत होना बंद हो गई। वन विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर जाकर देखा तो तेंदुआ तार फेंसिंग में बुरी तरह फंसा हुआ था। उसके पेट पर घाव भी थे। जिसके कारण उसकी मौत हो चुकी थी। फिलहाल मृत तेंदुए को लेकर इंदौर वन विभाग की टीम इंदौर रवाना हो गई है। तेंदुए की मौत का पुख्ता कारण पोस्टमार्टम होने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।
देखने को मिली वन विभाग की लापरवाही
वन विभाग को सूचना मिलने के बाद भी उन्होंने तेंदुए के रेस्क्यू के लिए खास प्रयास नही किए। सुबह सूचना मिलने के बाद स्थानीय वन कर्मचारियों ने इंदौर से टीम के आने का इंतजार किया। लंबे समय तक तेंदुए के एक ही जगह पर बैठे रहने के कारण उसके नजदीक जाकर ट्रेंकुलाइजर गन से उसे ट्रेंकुलाइज करना आसान था लेकिन वन विभाग की लेट लतीफी के कारण तेंदुए की मौत हो गई।