बेतिया जिले के बेतिया मुफस्सिल व शिकारपुर थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार ने दो बच्चों समेत पांच लोगों की जान ले ली। सोमवार सुबह मुफस्सिल थाने के पिपरा में बेतिया-मोतिहारी एनएच पर बाइक सवार पति-पत्नी व बच्चे को ट्रक ने रौंद दिया। तीनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। तीनों के शव भी हादसे में क्षत-विक्षत हो गये।
उधर, शिकारपुर थाना क्षेत्र के टीपी वर्मा कॉलेज के समीप ट्रैक्टर ने बाइक को पीछे से ठोकर मार दी। इसमें फुआ-भतीजी की मौत हो गई। मेडिकल कॉलेज अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. श्रीकांत दुबे ने बताया कि बेतिया-मोतिहारी पथ में पिपरा के समीप हादसे में मृत शनिचरी थाने के दोनवार वृति टोला निवासी अहमद आजाद मियां (32), उसकी पत्नी शहनाज खातून (30) व पुत्र समीर मियां (8) का पोस्टमार्टम कराया गया है। वहीं नरकटियागंज के टीपी वर्मा कॉलेज के समीप ट्रैक्टर की ठोकर से मृत शिकारपुर के नौतनवा गांव निवासी आशिफा खातून (डेढ़ वर्ष) और उसकी फुआ जरीना खातून (15) के शवों का भी पोस्टमार्टम पुलिस ने करवाया है। जरीना की मौत इलाज के क्रम में जीएमसीएच में हुई थी।
एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा ने बताया कि शिकारपुर व पिपरा में दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को पुलिस ने जब्त कर लिया है। ट्रैक्टर व ट्रक चालक की तलाश की जा रही है। पोस्टमार्टम के बाद सभी शवों को उनके परिजनों के हवाले कर दिया गया है।
सूत्रों के अनुसार दोनवार निवासी अहमद आजाद मियां अपनी ससुराल मझौलिया के थवईया से बाइक पर पत्नी शहनाज खातून व बेटे समीप मियां को लेकर घर लौट रहे थे। सुबह साढ़े दस बजे उसने पिपरा चौक के समीप पंप पर बाइक में पेट्रोल डलवाया। उसके बाद वे बाइक लेकर हाइवे पर चढ़े, तभी बेतिया की तरफ से जा रहे ट्रक ने उन्हें रौंद दिया। तीनों के शव क्षत-विक्षत हो गए। सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाने के प्रभारी थानाध्यक्ष सुदर्शन बीन घटनास्थल पर पहुंचे और शवों को बोरी में बांध पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच भेज दिया।
उधर, शिकारपुर के नौतनवा से साठी के बेलवा गांव स्थित ससुराल जा रहे बाइक सवार मो. अब्दुल बारी की बाइक में पीछे से गन्ना लदे ट्रैक्ट ने ठोकर मार दी। पुरानी बाजार रोड में टीपी वर्मा कॉलेज के समीप घटी इस घटना में ट्रैक्टर से कुचलकर अब्दुल बारी की बेटी आशिफा खातून व बहन जरीना खातून की मौत हो गयी। जबकि उनकी पत्नी सुफिया खातून मामूली रूप से जख्मी हो गयी।