पल्ला गांव के बसपा नेता के बेटे की हत्या उसके दोस्त ने की थी। बसपा नेता का बेटा उसकी बहन पर गंदी नजर रखता था। इसके चलते उसने इस वारदात को अंजाम दिया। गोली मारने से पहले उसने उसके साथ इंस्टाग्राम रील बनाई थी। पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए अवैध पिस्टल, तीन कारतूस, बाइक व हत्या के समय पहने हुए खून लगे कपड़े बरामद किए हैं। आरोपी युवक भाजपा के जिलाध्यक्ष का भतीजा है।
पल्ला गांव के रहने वाले बसपा के मेरठ मंडल के पूर्व कोऑर्डिनेटर हर गोविंद भाटी के बेटे राहुल भाटी (30) की गत शुक्रवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। राहुल का शव सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र में जुनपत गांव के पास रोड के किनारे पड़ा मिला था। मृतक के परिजनों ने हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था।
डीसीसी सेंट्रल नोएडा हरीश चंदर ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को सीसीटीवी फुटेज व सोशल मीडिया के माध्यम से सुराग मिले थे। सीसीटीवी फुटेज में बाइक पर बैठ कर जिस युवक के साथ राहुल जा रहा था, उसकी पहचान गांव के प्रवेश (20) पुत्र रामेश्वर के रूप में हुई। पुलिस ने रविवार को हत्या के आरोपी प्रवेश को थापखेड़ा मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने घटना कबूल की है।
टृयूशन फीस मांगने पर अभद्रता की थी
पुलिस में पूछताछ में आरोपी ने बताया कि राहुल भाटी उसकी बहन पर गंदी नजर रखता था। प्रवेश की बहन ट्यूशन पढ़ाती है। उसके पास राहुल के घर के बच्चे पढ़ने आते थे। करीब 10 दिन पहले ट‘यूशन फीस मांगने पर राहुल ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया था। यह बात प्रवेश को चुभ गई। इसके बाद उसने राहुल को ठिकाने लगाने की योजना बना ली।
घर में ही छिपा दिए थे हथियार, कारतूस
डीसीपी ने बताया कि 11 फरवरी को प्रवेश ने राहुल भाटी को गांव के बाहर रेलवे फाटक पर बुलाया। अपनी बाइक पर बैठाकर भट्टा गोल चक्कर पर आ गया। राहुल ने अपनी बाइक रेलवे फाटक के पास खड़ी कर दी थी। आरोपी दोस्त राहुल को जुनपत गोल चक्कर के पास सुनसान रोड की ओर ले गया। यहां पर उसने राहुल के साथ इंस्टाग्राम रील बनाई थी। इसमें वह कह रहा है कि वह अपने दोस्त के साथ घूमने आया है। यहां पर उसने गर्दन के पास गोली मार दी। इसके बाद प्रवेश सीधे घर पहुंचा और खून लगे कपड़े, पिस्टल व कारतूस छिपाकर रख दिए।
दोनों पक्षों में नहीं है रंजिश
डीसीपी ने बताया कि आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त अवैध पिस्टल, तीन कारतूस, बाइक व हत्या के समय पहने हुए रक्त लगे कपड़े उसके घर से बरामद किए हैं। एसीपी पीपी सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच कोई पुरानी रंजिश नहीं थी। मामले की जांच पड़ताल अभी और की जा रही है।
राहुल के परिजनों से दिखा रहा था हमदर्दी
वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी राहुल के घर वालों के साथ जाकर मिल गया। वह उसको खोजने भी अपनी मदद कर रहा था। वह राहुल के परिजनों के साथ हमदर्दी दिखा रहा था। यह सब वह इसलिए कर रहा था ताकि उस पर कोई शक ना कर सके।