उत्तराखंड के सत्ता संग्राम में चुनाव प्रचार अंतिम दौर में है। भाजपा, कांग्रेस, आप समेत सभी दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है। राज्य की सर्द वादियों को राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारकों के बयान गरमाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे। पीएम नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान, आप नेता दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल आदि के कुछ चुटीले पंच राजनीतिक हल्कों में खासे चर्चित हो रहे हैं। एक फरवरी से अब तक के कुछ खास बयान यूं हैं..
1.पीएम नरेंद्र मोदी:
-भ्रष्टाचार, बेईमान, संप्रदायवादियों का ब्लॉक करिए (10 फरवरी, श्रीनगर)
-कुछ ने उत्तराखंड से दुश्मनी निकाली, कुछ तबाह करने की नीयत से आए हैं। (08 फरवरी वर्चुअल रैली)
-कांग्रेस के लोग उत्तराखंड को तिजौरी और एटीएम समझते हैं ( 07 फरवरी हरिद्वार)
2.राहुल गांधी:
-मोदी जी कहते हैं, राहुल सुनता नहीं है। मैं ईडी और सीबीआई से भी नहीं डरता।
(10 फरवरी, मंगलौर)
-नरेंद्र मोदी पीएम नहीं 21 वीं सदी के राजा हैं (05 फरवरी हरिद्वार)
3.प्रियंका गांधी, कांग्रेस
-पेट्रोल-डीजल महंगा, डबल इंजन फेल ( 02 फरवरी, कांग्रेस घोषणा पत्र जारी करते हुए)
4.अरविंद केजरीवाल,सीएम दिल्ली
-एक बार मौका दें, फिर कांग्रेस दिखेगी और न ही भाजपा (08 फरवरी, हरिद्वार)
5.शिवराज सिंह, सीएम मध्यप्रदेश
-कांग्रेस के चार धाम उसकी पार्टी के चार लोग ही हैं। (06 फरवरी, काशीपुर)
6.राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री
-सीएम पुष्कर सिंह धामी फ्लावर भी है और फायर भी (08 फरवरी, पिथौरागढ़, पुष्पा फिल्म का डायलॉग)
7.गौरव वल्लभ, राष्ट्रीय प्रवक्ता कांग्रेस:
-भाजपा का दृष्टि पत्र दृष्टि पत्र नहीं है। यह दृष्टि दोष पत्र है। (09 फरवरी, भाजपा के घोषणा पत्र पर)
8.रणदीप सुरजेवाला, कांग्रेस महासचिव
-देवों की भूमि पर भ्रष्टाचारियों का कब्जा है। वोट की चोट से भाजपा और भ्रष्टाचार दोनों को हराने का मौका है। (09फरवरी,यूएसनगर)
-पीएम ने कहा 2022 तक किसानों की आमदनी दोगुनी हो जाएगी। आमदनी दोगुनी न हुई, दर्द 100 गुना बढ़ गया है (10 फरवरी, यूएसनगर)