राजधानी दिल्ली की चांदनी महल पुलिस ने एक दर्जी को अगवा कर फिरौती वसूलने की कोशिश में एक कॉन्स्टेबल समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार पुलिसकर्मी की पहचान 30 वर्षीय सुमेर सिंह मीणा के तौर पर हुई है। पुलिस के अनुसार, मामला विदेशी सिगरेट की तस्करी से जुड़ा है, जिसकी जांच की जा रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित आमिर आलम मूल रूप से बिहार के आरा जिले का रहने वाला है। वह परिवार के साथ लुधियाना में रहकर दर्जी का काम करता है। इस बीच आमिर कमाने के लिए सऊदी अरब गया था, लेकिन आमदनी ठीक नहीं होने की वजह से वह वापस आना चाहता था। आमिर को वहां एक शख्स मिला, जिसने कहा कि वह दिल्ली जाने के लिए हवाईजहाज के टिकट का खर्च देगा, लेकिन इसके बदले उसे विदेशी सिगरेट लेकर जानी होगी। आमिर मान गया और वह विदेशी सिगरेट लेकर दिल्ली आया। यह सिगरेट आरोपी सुमेर सिंह व उसके साथियों को देनी थी, लेकिन आमिर ने इसे मायापुरी इलाके में किसी पार्टी को बेच दिया। उधर, सऊदी अरब से सिगरेट भेजने वाले ने सुमेर सिंह मीणा और उसके साथियों मोहम्मद हाशिम व मोहम्मद सादिक से एक लाख रुपये बतौर पेशगी लिए हुए थे। ऐसे में सिगरेट नहीं मिलने पर सुमेर और उसके साथी गुस्सा हो गए।
तुर्कमान गेट बुलाकर अपहरण किया : सुमेर सिंह मीणा ने आमिर से सिगरेट मांगे तो उसने आनाकानी की और अगली बार सिगरेट मंगाने का वादा किया। इस पर सुमेर सिंह मीणा और उसके साथियों ने उसे अगवा कर अपने नुकसान की भरपाई करने की सोची। आरोपियों ने बुधवार को आमिर को तुर्कमान गेट स्थित गली शंकर वाली में बुलाया और उसका अपहरण कर लिया। उन्होंने आमिर के परिजनों को फोन कर दो लाख रुपये की फिरौती मांगी। इस दौरान वे आमिर को पुरानी दिल्ली इलाके में घुमाते रहे।
पुलिस ने रुपये देने के बहाने पकड़ा : परिजनों ने पहले तो रुपये का इंतजाम करने की कोशिश की, लेकिन नहीं होने पर पहाड़गंज से फोन कर पुलिस को आमिर के अपहरण की सूचना दी। पहाड़गंज पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला कि आरोपियों के मोबाइल की लोकेशन तुर्कमान गेट इलाके में है। इस पर मामले को चांदनी महल थाने में भेज दिया गया। पुलिस ने परिजनों से कहा कि वे रुपये देने के लिए अपहर्ताओं को बुलाएं। अपहर्ता जब न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके में आमिर को लेकर पहुंचे तो पुलिस ने कॉन्स्टेबल समेत मोहम्मद हाशिम और मोहम्मद सादिक को गिरफ्तार कर लिया।
तस्करी मामले की भी होगी जांच
पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस वारदात के पीछे विदेशी सिगरेट की तस्करी का मामला सामने आ रहा है। तस्करी का केंद्र पुरानी दिल्ली के पास कूचा बरियान का इलाका है। पुलिस इस धंधे से जुड़े लोगों के बारे में भी जांच करेगी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुमेर सिंह ने नेहरू प्लेस इलाके में अपना दफ्तर बना रखा था। वह तीन साल से इस धंधे में जुड़ा हुआ था।