स्कोडा ऑटो इंडिया ने 28 फरवरी को 1.0-लीटर टीएसआई इंजन ऑप्शन के साथ स्लाविया सेडान को लॉन्च करेगी। इसके बाद 3 मार्च को 1.5-लीटर TSI इंजन वाले वेरिएंट को पेश किया जाएगा। स्कोडा ऑटो इंडिया के निदेशक जैक हॉलिस ने ट्विटर पर इसकी जानकारी साझा की है। उन्होंने लिखा कि उद्योग की चुनौतियों के बावजूद, मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हम 1.0 लीटर और 1.5 लीटर स्कोडा स्लाविया दोनों के लॉन्च के लिए काम कर रहे हैं।
इंजन
स्कोडा स्लाविया में MQB A0 IN आर्किटेक्चर बेस्ड 1.0-लीटर तीन-सिलेंडर TSI पेट्रोल और 1.5-लीटर 4-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन आता है। 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन 115 पीएस की मैक्सिमम पावर जबकि 178 एनएम का मैक्सिमम टार्क जनरेट करता है। इस इंजन ऑप्शन में आपको सिक्स-स्पीड मैनुअल और सिक्स-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है।
फीचर्स
कार में पिछे वाली सीटों के पास मोबाइल और अन्य डिवाइसेज को चार्ज करने के लिए यूएसबी पोर्ट दिया गया है। इनफोटेनमेंट और नेविगेशन के लिए इस कार में 10 इंच (25.4cm) की टचस्क्रीन मिलती है। आप अपने स्मार्टफोन में माय स्कोडा ऐप को डाउनलोड कर कार के सिस्टम से आसानी से कनेक्ट हो सकते हैं। खराब नेटवर्क वाले एरिया में भी आपको इसमें ऑफलाइन नैविगेशन की सुविधा मिलेगी।
सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो स्लाविया में 6 एयरबैग दिए गए हैं। इसके अलावा एंटीलॉक ब्रेक्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, मल्टी-कॉलिजन ब्रेक जैसे शामिल दिए गए हैं। वहीं, पीछे की सीटों पर बच्चों की सुरक्षा के लिए आइसोफिक्स एंकर और टेथरपॉइंट एंकर दिया गया है। यह कार केबिन से बाहर से आने वाली हवा को फिल्टर करती है।
इसमें लगा सिस्टम एयककेयर फंक्शन कार के केबिन में बाहर से आने वाली हवा की क्वॉलिटी में शुद्ध करता है। आपको बता दें कि इस कार में ऑटोमैटिक हेडलाइट्स दी गई हैं। इसके साथ ही इसमें रेन सेंसिंग वायपर्स और टायर में एयर प्रेशर सेंसर दिए गए हैं। ये किसी भी तरह की सड़क पर चलने के लिए तैयार किए गए हैं। इसकी खास बात यह है कि यह हर तरह के मौसम में विजिबिलिटी प्रदान करती है।
इनसे होगा मुकाबला
इसका मुकाबला होंडा सिटी और हुंडई वरना से होगा। होंडा सिटी में आपको 1.5 Litres i-VTEC DOHC पेट्रोल इंजन और 1.5 Litres i-DTEC DOHC डीजल इंजन मिलता है. Hyundai Verna में आपको 1.5 l MPI Petrol, 1.0 l Kappa Turbo GDi Petrol और 1.5 l U2 CRDi Diesel इंजन मिलते हैं।