इटावा जिले के थाना क्षेत्र के उझियानी में बुधवार देरशाम घर के सामने बैठकर आग ताप रहीं मां-बेटी को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। इसमें बेटी की मौत हो गई। गुस्साए ग्रामीणों ने सैफई हवाई पट्टी रोड पर जाम लगा दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल मां को सैफई मेडिकल विश्वविद्यालय में भर्ती कराया। किशोरी का शव मोर्चरी में रखवाया गया है।
उझियानी निवासी कमलेश बाथम का मकान सैफई हवाई पट्टी रोड पतारा तिराहे के ठीक सामने है। कमलेश घर के सामने सब्जी का ठेला लगाता है। शाम करीब 7:30 बजे पत्नी कमला और 16 वर्षीय पुत्री अंजली ठेले के पास बैठकर आग ताप रही थी। इसी बीच पतारा की तरफ से तेज रफ्तार कार ने दोनों को टक्कर मार दी। कार में शराब के नशे में तीन युवक सवार थे।
किशोरी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। कमला गंभीर रूप से घायल हो गई। कार सवार युवक मौका देखकर भाग निकले। हादसे से नाराज ग्रामीणों ने जाम लगा दिया। सूचना पर सैफई थाना प्रभारी मोहम्मद तारिक पहुंचे और ग्रामीणों को समझाया पर वे नहीं माने। बवाल बढ़ने पर एसडीएम ज्योत्सना बंधु, सीओ विजय सिंह, सीओ जसवंतनगर, सीओ भरथना साधु राम, नायब तहसीलदार सूरज प्रताप सिंह और सैफई सर्किल के थाना बैदपुरा व बसरेहर थाने से फोर्स बुलाई गई। खबर लिखे जाने तक जाम को नहीं खोला जा सका।