बिहार के औरंगाबाद में नवीनगर रोड बुधवार को सुबह सुबह हंगामा बवाल शुरू हो गया। बड़ी संख्या में स्थानीय दुकानदार सड़क पर उतर आए और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर टायर जलाकर आवागमन को बाधित कर दिया जिससे नवीनगर रोड पर गाड़ियों की कतार लग गयी। बड़ी मशक्कत से पुलिस ने हालात को संभाला।
दरअसल, नवीनगर रोड पर रेलवे स्टेशन परिसर के बाहर लगभग आधा दर्जन सब्जी दुकानों में असामाजिक तत्वों ने आग लगा दी। आग में उनकी दुकानें तो जल ही गयी, भारी मात्रा में सब्जियां सहित सामान बर्बाद हो गया। सब्जी दुकान एवं इससे संबंधित कई अन्य दुकानों के सामान को सड़क के बाहर फेंक दिया गया। सुबह में जब इसकी जानकारी दुकानदारों को हुई तो वे भड़क उठे।
बुधवार की सुबह घटना से नाराज पीड़ित दुकानदारों के साथ अन्य व्यवसाई सड़क पर उतर गये और हंगामा शुरू कर दिया। उन्होंने टायर जलाकर आवागमन बाधित कर दिया और नारेबाजी शुरू कर दी।
इस संबंध में थानाध्यक्ष शैलेंद्र ने बताया कि इसकी सूचना प्राप्त हुई है। फिलहाल इस मामले में कोई लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। आवेदन के आधार पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी। घटनास्थल पर कोई अप्रिय घटना न घट सके, इसलिए पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है।