राजस्थान के अजमेर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने दरगाह सर्किल के सीओ के रीडर को 60 हजार रुपए की रिश्वत के आरोप में गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ब्यूरो ने यह कार्यवाही रविवार देर रात अजमेर के माखुपुरा क्षेत्र स्थित आरोपी के घर पर की।
ऐन मौके पर मारा छापा
दिलचस्प बात यह है कि वह सुबूतों को टॉयलेट में छुपाने की कोशिश कर रहा था। लेकिन ब्यूरो के अजमेर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतनाम सिंह ने आरोपी से रिश्वत के रूप में दिए गए रुपए बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया। इस मामले से जुड़े मनीष कुमार शर्मा एवं कुशाल सिंह को भी हिरासत में लिया गया है।
एफआर लगाने को ली थी घूस
दरगाह सीओ के रीडर भागचंद रावत ने परिवादी हाल उदयपुर निवासी विनोद कुमार वैष्णव से पैसे लिए थे। उसने अपहरण के मामले में ससुराल वालों के विरुद्ध एफआर लगाने की एवज में साठ हजार रुपए घूस लिए थे।