राजस्थान के धौलपुर जिले के बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा को सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर जान से मारने की धमकी देने वाले कुख्यात दस्यु जगन गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया गया है। सोमवार देर शाम करोली पुलिस ने मासलपुर के जंगलों से जगन को पकड़ लिया। जगन गुर्जर पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था। पिछले कई दिनों से राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी।
करौली जिला पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह इन्दौलिया ने बताया कि जगन गुर्जर ने कुछ दिन पहले बाड़ी विधायक को जान से मारने की धमकी दी थी। तब से जगन गुर्जर फरार चल रहा था। जगन गुर्जर को पकड़ने के लिए राजस्थान, एमपी, यूपी की पुलिस लगी हुई थी। सोमवार को मुखबिर की सूचना मिली थी कि जगन गुर्जर मासलपुर के जंगलों में फरारी काट रहा है। पुलिस ने जगन गुर्जर को मासलपुर के जंगलों से पकड़ लिया है। जगन से पूछताछ के बाद उसे धौलपुर पुलिस के हवाले कर दिया गया है। जगन गुर्जर पर करीब 125 मामले दर्ज हैं।
डाकुओं की शरणस्थली रहे हैं बीहड़
आपको बता दें कि जिस जंगल से इसे पकड़ा गया है, दशकों से वे बीहड़ दस्युओं की शरणस्थली के लिए मुफीद माने जाते रहे हैं और यह बीहड़ दस्युओं के अपराध के गवाह भी हैं। इस बीहड़ में काफी ईनामी दस्युओं ने पनाह लेकर अपने आतंक के साम्राज्य को बढ़ाया है। इनामी दस्यु फूलन देवी, जगजीवन परिहार, माखन मल्लाह, ददुआ, मलखान सिंह, मोहर सिंह, माधो सिंह, जगन, जैसे काई दस्युओं की शरणस्थली इन बीहड़ों में रही है। इन बीहड़ों में हमेशा से डकैतों का राज रहा है।