राजस्थान के अजमेर में आज एक बड़ा हादसा हो गया। निर्माण कार्य के दौरान तीन मंजिला बिल्डिंग के अचानक गिर जाने से आधा दर्जन लोग दब गए। अजमेर के केकड़ी कस्बे में हुए हादसे में एक युवक के मौत की भी सूचना मिल रही है। वहीं प्रशासनिक अमला बचाव कार्य में जुटा हुआ है।
निर्माण कार्य के दौरान हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक केकड़ी कस्बे के अजमेर रोड पर स्थित बिल्डिंग में काम चल रहा था। दो मंजिला इमारत खड़ी होने के बाद तीसरी मंजिल के लिए आरसीसी का काम किया जा रहा था। उसी समय नीचे से अचानक बीम टूट गई और पूरी तीन मंजिला इमारत नीचे आ गई। हादसे में छह लोग दबे थे। इसमें से प्रशासन ने अब तक पांच लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। वहीं समाचार लिखे जाने तक एक युवक मलबे में दबा हुआ था। उसे निकालने के लिए प्रयास जारी थे। बताया गया है कि यह मंजिल किसी मुन्ना नाम के शख्स की है। वह खुद भी हादसे में घायल हुआ है ।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचा प्रशासन
मेन रोड पर होने के चलते हादसे के तुरंत बाद प्रशासन मौके पर पहुंच गया। इसके बाद राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। एसडीएम विकास पंचोली ने कहाकि सुरक्षा मापदंडों को लेकर जांच के आदेश दिए हैं। वहीं इमारत बनाने की परमिशन ली गई या नहीं इसको लेकर भी जांच की जाएगी।