पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार इलाके में बेखौफ बदमाशों द्वारा कथित तौर पर एक घर में घुसकर आग लगाने की घटना सामने आई है। पीड़ित परिवार ने कोर्ट में चल रहे एक पुराने मामले में समझौता न करने पर इलाके में सक्रिय सट्टा गैंग के माफिया पर घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया है। यह घटना पास में ही लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वारयल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार, यह घटना मयूर विहार थाना इलाके के त्रिलोकपुरी के 32 ब्लॉक की है, जहां पर पुरानी रंजिश के चलते 2 दर्जन से अधिक बदमाशों ने एक घर को आग के हवाले कर दिया। गनीमत यह रही कि आगजनी के वक्त पीड़ित परिवार मकान की पहली मंजिल पर छुप गया था, अन्यथा घटना भयावह हो सकती थी।
पीड़ित परिवार का आरोप है कि उनका पड़ोस के ही एक परिवार के साथ पैसे के लेन-देन को लेकर एक मामला कोर्ट में चल रहा है। इलाके का सट्टा माफिया नाजिम उन पर इस मामले में समझौता करने का दबाव बना रहा था, जिसका उन्होंने विरोध किया तो नाजिम का भाई भांडा दिन में सरेआम हथियार लेकर हत्या के इरादे से उनके घर पहुंच गया, जिसे पकड़ कर पीड़ित परिवार ने पुलिस के हवाले कर दिया था, उसके पास से जिंदा कारतूस ओर पिस्तौल बरामद हुई थी।
मयूर विहार थाना पुलिस शिकायत के आधार पर मामले की जांच में जुटी है। पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर सकती है। हालांकि, अभी तक पुलिस की ओर से इस मामले में कोई बयान जारी नहीं किया गया है।