राजस्थान के अजमेर में अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) पेपर लीक मामले को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है। आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड रीट मुख्यालय पर प्रदर्शन किया।
जारोली हों गिरफ्तार
एबीवीपी के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में रीट मुख्यालय पहुंचे। हाथों में तख्तियां एवं बैनर लिए पूरे प्रकरण की केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) जांच की मांग की। साथ ही रीट परीक्षा के मुख्य समन्वयक एवं बोर्ड के बर्खास्त अध्यक्ष डॉ डीपी जारोली की गिरफ्तारी एवं उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग की गई।
गिरफ्तारी की उठी मांग
इन लोगों की यह भी मांग है कि छोटी मछलियों की गिरफ्तारी से कुछ नहीं होगा जब तक इसके केंद्र की बड़ी मछली को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा। प्रदर्शन के मद्देनजर रीट मुख्यालय पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया। पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा रीट मुख्यालय पहुंचे और सुरक्षा व्यवस्थाओं को परखा।