राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के 2779 नए मामले सामने आए हैं और जबकि संक्रमण से 38 और लोगों की मौत हो गई है। इस दौरान संक्रमण दर 6.20 प्रतिशत दर्ज की गई है। इसके अलावा दिल्ली में 5502 लोग कोरोना से ठीक हुए। बता दें कि 29 दिन बाद दिल्ली में आज इतने कम मामले दर्ज हुए हैं। इससे पहले 2 जनवरी को 3194 नए मामले सामने आए थे।
दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार को जान बुलेटिन के अनुसार नए मामलों के आने से राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18,30,268 तो मृतकों की संख्या 25,865 हो गई है। एक दिन पहले 44,847 नमूनों की कोरोना जांच हुई थी। वहीं, रजधानी में अब एक्टिव मरीज की संख्या घटकर 18,729 हो गई है। इससे पहले रविवार को दिल्ली में संक्रमण दर 6.37 प्रतिशत थी और कोविड-19 के 3674 मामले आए थे। वहीं, संक्रमण से 30 लोगों की मौत हुई थी।
बता दें कि दिल्ली में 13 जनवरी को कोविड-19 के सर्वाधिक 28,867 मामले आए थे, जिसके बाद दैनिक मामलों में कमी आई है। राष्ट्रीय राजधानी में 14 जनवरी को संक्रमण दर 30.6 प्रतिशत दर्ज की गई थी, जो महामारी की मौजूदा लहर के दौरान सबसे अधिक थी। दैनिक मामलों को 10,000 के आंकड़े से नीचे आने में 10 दिन लगे।