मारुति सुजुकी अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार वैगनआर को अगले महीने नए बदलाव के साथ पेश करने की तैयारी कर रही है। हालांकि इन बदलाव के बारे में जानकारी सामने नही आई है लेकिन इसके डिजाइन और इंटीरियर में बदलाव मिलने की संभावना है। अभी भारतीय बाजार में मौजूद मारुति वैगनआर को पहली बार 2019 में लॉन्च किया गया था। यह मॉडल 2 साल से ज्यादा पुराना हो गया है।ऐसे में उम्मीद है कि नई वैगनआर फेसलिफ्ट के बाहरी हिस्से में हल्के कॉस्मेटिक बदलाव किए जाएंगे। इसके टॉप वेरिएंट में रिवाइज्ड बंपर और नए डिजाइन किए गए 15-इंच के अलॉय व्हील मिलने की संभावना है। कंपनी नए एक्सटीरियर कलर ऑप्शन भी जोड़ सकती है।
फीचर्स
2022 मारुति वैगनआर फेसलिफ्ट को नई सीट मिलने की उम्मीद है। हालांकि, इसके डैशबोर्ड डिजाइन में बदलाव किए जाने की संभावना नहीं है। 2022 वैगनआर को एएमटी वेरिएंट और इंजन आइडल स्टार्ट स्टॉप सिस्टम के साथ हिल होल्ड असिस्ट मिल सकता है। हैचबैक को Apple CarPlay और Android Auto सपोर्ट के साथ 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ पेश किया जाना जारी रहेगा।
इंजन
नई वैगनआर के इंजन में हालांकि कोई बदलाव देखने को नही मिलेगा। इसे 2 पेट्रोल इंजनों – 1.0-लीटर और 1.2-लीटर 4-सिलेंडर के साथ ही आएगी। 1.0 लीटर इंजन 68bhp की पावर और 90Nm का टॉर्क जनरेट करता है, और 1.2L लीटर इंजन 83bhp की पावर के साथ आता है। इसके ट्रांसमिशन ऑप्शन में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स शामिल हैं।
माइलेज, कीमत
1.0 लीटर पेट्रोल इंजन वाली वैगनआर 22.5 किमी/लीटर की माइलेज और 1.2 लीटर इंजन क्षमता वाली वैगनआर 21.5 किमी/लीटर का माइलेज देती है। मौजूदा वैगनआर की कीमत कीमत 4.93 लाख रुपये से लेकर 6.45 लाख रुपये के बीच है।