राजस्थान के अलवर जिले में पुलिस की जीप पर मिट्टी से भरा डंपर चढ़ा देने से दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। घटना भिवाड़ी पुलिस जिला मुख्यालय के चौपानकी थाना क्षेत्र जोड़िया गांव की है।
कूदकर बचाई जान
थाना प्रभारी नंदलाल, पुलिसकर्मी मनोज, ड्राइवर सुमेर सिंह एवं एक अन्य के साथ रविवार देर रात सरकारी पुलिस जीप से गश्त कर रहे थे। तभी जोड़िया गांव क्रेशर के पास कच्चे रास्ते से एक डंपर आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस टीम को देखकर डंपर चालक ने भागने का प्रयास किया। डम्पर ड्राइवर ने भगाते समय पुलिस की जीप पर डंपर चढ़ा दिया। इस दौरान पुलिस थाना प्रभारी व एक अन्य पुलिसकर्मी ने कूदकर अपनी जान बचाई।
दो आरोपी गिरफ्तार
दो पुलिसकर्मी गाड़ी में अंदर रह गए जिन्हें गंभीर चोट आई है, उन्हें भिवाड़ी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस न इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना की सूचना पर भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक शांतनु कुमार, एएसपी अरुण माच्या और फूलबाग थानाधिकारी जितेंद्र सोलंकी अस्पताल पहुंचे। घायल पुलिसकर्मियों का हालचाल जानने के लिये भिवाड़ी निजी अस्पताल पहुंचे।
उन्होंने बताया कि इस मामले में दो आरोपियों तारिफ एवं हुसैन को गिरफ्तार किया गया है।