पुलिस ने आचार संहिता और कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने को लेकर भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता और भाजपा सांसद रवि किशन के खिलाफ निर्वाचन अधिकारियों को शिकायत दी है। आरोप है कि उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान उल्लंघन किया। इस मामले में पुलिस ने चुनाव अधिकारी को विस्तृत रिपोर्ट भेजी है। उनके आदेश आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
अपर पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) इला मारन ने बताया कि भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता और भाजपा के सांसद रवि किशन रविवार को नोएडा विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार करने आए थे। उन्होंने बताया कि इस दौरान चोटपुर कॉलोनी में चुनाव प्रचार के समय आदर्श आचार संहिता तथा कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन हुआ। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस दौरान नियमों का उल्लंघन नजर आया। मारन ने कहा कि वीडियो के आधार पर पुलिस ने इसकी विस्तृत रिपोर्ट बनाकर नोएडा विधान सभा के निर्वाचन अधिकारी को भेजा है। उनके आदेश के बाद इस मामले में अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।