टाटा मोटर्स अपनी सफारी एसयूवी (Tata Safari) को स्पेशल एडिशन वर्जन और नए फीचर्स के साथ लगातार अपडेट करती रहती है। कंपनी ने एक बार फिर इस एसयूवी में नया फीचर जोड़ा है। टाटा मोटर्स ने सफारी के टॉप वेरिएंट XZ+ और XZA+ में वेंटिलेटेड सीट्स का फीचर पेश किया है। यह सुविधा फ्रंट और सेकेंड रॉ के पैसेंजर्स के लिए होगी। हालांकि यह नया फीचर सिर्फ 6-सीटर वेरिएंट्स में ही दिया जाएगा, जो कैप्टन सीट्स के साथ आता है।
बता दें कि अभी तक वेंटिलेटेड सीट्स का फीचर सफारी के सिर्फ गोल्ड और डार्क एडिशन तक ही सीमत था। कुछ महीने पहले, टाटा सफारी में एयर प्यूरीफायर, वायरलेस चार्जर और ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के लिए वायरलेस कनेक्टिविटी जैसी फीचर्स भी जोड़े गए थे। बता दें कि Tata Safari की कीमत 14.99 लाख रुपये से 23.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है। आइए इसके इंजन और बाकी फीचर्स की डिटेल्स जान लेते हैं:
टाटा सफारी इंजन (Tata Safari Engine)
टाटा सफारी एसयूवी में 2.0-लीटर डीजल इंजन दिया जाता है। यह इंजन 168बीएचपी और 350 एनएम पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।
टाटा सफारी फीचर्स (Tata Safari Features)
टाटा सफारी में 8.8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, IRA कनेक्टेड कार टेक, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, 9-स्पीकर JBL साउंड सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जर, एयर प्यूरीफायर, पैनोरमिक सनरूफ और एडजस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसमें क्रूज़ कंट्रोल, ऑटो एसी, मूड लाइटिंग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग, और प्रीमियम लेदरेट अपहोल्स्ट्री की सुविधा भी दी गई है।