राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने पंजाब में सीएम चेहरे को लेकर बड़ा बयान दिया है। पायलट ने कहा कि जिसे जनता चाहेगी वहीं पंजाब का सीएम होगा। कांग्रेस के स्टार प्रचारक सचिन पायलट शुक्रवार को पंजाब के दौर पर है। पायलट ने कहा कि पंजाब में जनता की पंसद का मुख्यमंत्री होगा। पायलट ने चंडीगढ़ में प्रेस वार्ता की। मीडिया से बात करते हुए सचिन पायलट ने कहा कि पंजाब में जल्द ही कांग्रेस द्वारा सीएम फेस चेहरा घोषित कर दिया जाएगा। इस मौके पर पायलट ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। पायलट ने कहा कि भाजपा की कथनी और करनी में अंतर है। पायलट ने कहा कि जो लोग राष्ट्रवाद की बात करते हैं उन्हें जवाब देना चाहिए कि सशस्त्र बलों में खाली पद क्यों नहीं भरे गए। पायलट ने इस मौके पर कांग्रेस की पुस्तिका शौर्य के नाम पर वोट, सेना के हितों पर चोट जारी की।
मोदी सरकार पर देश की सुरक्षा से समझौता करने का लगाया आरोप
कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा भी मौजूदगी में चंडीगढ़ में पायलट ने दावा कि सशस्त्र बलों में करीब डेढ़ लाख पद खाली है। लेकिन मोदी सरकार ने इन रिक्तियों को भरने का काम नहीं किया है। मोदी सरकार सैनिकों के कल्याण के लिए कुछ नहीं कर रही है। पायलट ने भाजपा के राष्ट्रवाद पर जमकर निशाना साधा। पायलट ने कहा कि जो लोग राष्ट्रवाद की बात करते हैं उन्हें जवाब देना चाहिए कि 7 साल में खाली पद क्यों नहीं भरे गए है। मोदी सरकार कहीं न कहीं देश की सुरक्षा के साथ समझौता कर रही है। पायलट ने आऱोप लगाया कि केंद्र सरकार ने सैनिकों की पेंशन पर टैक्स लगा दिया है।
पायलट ने केजरीवाल पर किया पलटवार
पायलट ने कहा कि पंजाब में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मांग के अनुरुप सीएम फेस चेहरा घोषित किया जाएगा। पायलट ने कहा कि पंजाब में माहौल कांग्रेस के पक्ष में है। चुनाव में जनता कांग्रेस के वापस लेकर आएगी। जो भी चेहरा पार्टी का घोषित होगा। पार्टी के सभी नेता पूरी ताकत से उनके साथ खड़े होंगे। पायलट ने दिल्ली सीएम केजरीवाल पर भी निशाना साधा। पायलट ने कहा कि केजरीवाल ने पांच साल पहले बड़े-बड़े दावे किए थे। कांग्रेस, पंजाब, गोवा एवं मणिपुर में सरकार बनाएगी। यूपी चुनाव में प्रियंका गांधी के नेतृत्व में हम भाजपा से मुकाबला कर रहे हैं।