रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) की एनटीपीसी की परीक्षा के पैटर्न में बदलाव और रिजल्ट में धांधली का आरोप लगाते हुए नाराज छात्रों ने लगातार दूसरे दिन मंगलवार को विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान छात्रों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज किया। राजधानी पटना में हुए लाठीचार्ज के विरोध में आंदोलनकारी छात्रों ने बुधवार की अहले सुबह जहानाबाद स्टेशन पर जमकर हंगामा और प्रदर्शन किया।
गणतंत्र दिवस के मौके पर कड़ी सुरक्षा के बावजूद सुबह बड़ी संख्या में छात्रों ने जहानाबाद रेलवे स्टेशन पहुंचकर आंदोलन शुरू कर दिया। छात्रों के आंदोलन और हंगामे से स्टेशन पर अफरा-तफरी की स्थिति बनी हुई है। रेलवे पुलिस और आरपीएफ छात्रों को हटाने का प्रयास कर रही है। छात्रों ने रेलवे ट्रैक पर बैठकर रेल परिचालन ठप कर दिया है। ट्रेन नंबर 03264 जो गया से पटना जा रही थी, उसे रोक दिया गया है इसके अलावा कई गाड़ियां पीछे के स्टेशनों पर फंसी हुई हैं।
बवाल पर रेल मंत्रालय सख्त
स्नातक एनटीपीसी के रिजल्ट में किसी तरह का बदलाव नहीं किया जाएगा। छात्रों को परीक्षा से पूर्व सारे पैटर्न की जानकारी दे दी गई थी। इस संबंध में रेल मंत्रालय के अतिरिक्त महानिदेशक एवं प्रवक्ता राजीव जैन ने बताया कि वर्ष 2019 में जब परीक्षा से संबंधित विज्ञप्ति जारी की गई थी। उस वक्त हर प्वाइंट पर जानकारी उपलब्ध कराई गई थी। अब रिजल्ट आने के बाद छात्र अगर आंदोलन कर रहे हैं तो यह गलत है।
छात्रों को परीक्षा के पूर्व ही हर तरह की आपत्ति पर सवाल उठाना चाहिए था। एक तो कोरोना के समय में बहुत मुश्किल दौर में परीक्षा आयोजित कराई गई। अब रिजल्ट को लेकर विरोध करना भी गलत है। अब बदलाव संभव नहीं है। उन्होंने बताया कि उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करने की प्रक्रिया मूल अधिसूचना यानी 28 फरवरी 2019 को प्रकाशित सीईएन 01/2019 के पैराग्राफ 13 में विस्तार से बतायी जा चुकी है।