हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) सबको पीछे छोड़ दिया है। हुंडई ने टाटा, मारुति, किआ, महिंद्रा सबको पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया है। दरअसल नए आंकड़ों के अनुसार हुंडई ने 2021 में Creta SUV (क्रेटा एसयूवी) की 32,799 यूनिट का एक्सपोर्ट किया, जिसके बाद क्रेटा (Creta) भारत में सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट की जाने वाली SUV बन गई। इसके एक्सपोर्ट में सालाना 26.17% की वृद्धि दर्ज की गई है। हुंडई मोटर इंडिया ने कुल मिलाकर 42,238 एसयूवी का निर्यात किया। इससे पहले हुंडई ने 2020 में क्रेटा की 25,995 यूनिट का एक्सपोर्ट किया था। इसके अलावा हुंडई ने वेन्यू की 7,698 यूनिट और क्रेटा ग्रैंड की 1,741 यूनिट का भी एक्सपोर्ट किया है।
हुंडई मोटर इंडिया ने कुल मिलाकर 2021 में 1,30,380 यूनिट्स का एक्सपोर्ट किया, जो ग्लोबल सेमी-कंडक्टर की परेशानी और ग्लोबल मार्केट में रुक-रुक कर लॉकडाउन की समस्याओं के बावजूद 2020 के मुकाबले में 31.8 फीसदी की महत्वपूर्ण वृद्धि है। हुंडई ने अपने एक्सपोर्ट ऑर्डर में 91 फीसदी की वृद्धि देखी है, जो ब्रांड की लोकप्रियता के कारण है। हुंडई ने अपने एक्सपोर्ट देशों की लिस्ट में 4 नए मार्केट डोमिनिका, चाड, घाना और लाओस भी जोड़े है।
हुंडई क्रेटा
नई ह्यूंदै क्रेटा 5 वेरियंट लेवल में उपलब्ध है। इसकी कीमत 9.99 लाख रुपये से 17.20 लाख रुपये के बीच है। 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन वाले मॉडल की कीमत 9.99 लाख रुपये से 16.15 लाख रुपये के बीच है। 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दो वेरियंट में मिलेगा, जिनकी कीमत 16.16 लाख और 17.20 लाख रुपये है। डीजल इंजन वाले मॉडल की कीमत 9.99 लाख से 17.20 लाख रुपये के बीच है।
फीचर्स
ह्यूंदै क्रेटा के फ्रंट में 3डी कैस्केडिंग ग्रिल, बड़े एलईडी हेडलैम्प, नए बूमरैंग-शेप डीआरएल (डे टाइम रनिंग लाइट्स), बुल-बार शेप सिल्वर क्लैडिंग के साथ नया बंपर और नई फॉग लैम्प हाउसिंग दी गई है। एसवीयू फ्लोटिंग रूफ डिजाइन, 17-इंच डायमंड कट अलॉय वील्ज और हेडलैम्प की डिजाइन से मिलते नए एलईडी टेललैम्प के साथ आई है। नई क्रेटा 10 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।