कनाडा ने यूक्रेन और रूस के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए अपने नागरिकों को बहुत जरूरी होने पर ही यूक्रेन की यात्रा करने की सलाह दी है। कनाडा के विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा,ह्लरूस और यूक्रेन के बीच बढ़ रहे तनाव और दोनों देशों के सीमावर्ती इलाकों में बढ़ते सैन्य जमावड़े के कारण खतरा बढ़ रहा है ऐसे में यूक्रेन की गैर ज़रूरी यात्रा से बचें।
यह कदम कुछ उसी तरह का है जैसे सोमवार को अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन ने इसी खतरे को ध्यान में रखते हुए यूक्रेन में अपने कुछ राजनयिकों और उनके परिवारों को वहां से निकलने की इजाजत दी थी। अन्य देश भी इस बात पर तैयार हैं कि अगर स्थिति और बिगड़ती है तो उन्होंने भी अपने लोगों को यूक्रेन छोड़ने की सलाह दी है।
इस बीच रूस यूक्रेन पर हमला करने के सभी दावों का लगातार खंडन कर रहा है लेकिन दूसरी ओर यह जोर देकर कहा है कि वह रूसी सीमाओं के पास नाटो की बढ़ती सैन्य गतिविधि को अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा मानता है।