भागलपुर जिले के अकबरनगर थाना के गौरीपुर में रविवार की देर रात बदमाशों ने युवक गुंजन कुमार राय की गला रेत कर हत्या कर दी है। मृतक गौरीपुर का रहने वाला था। हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
जानकारी के अनुसार गुंजन रविवार की रात घर में सोया हुआ था। बदमाशों ने घर में घुसकर हथौड़ा से पीटने के बाद उसकी गला रेतकर हत्या कर दी। स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है। आसपास के लोगों से घटना के बारे में जानकारी ली जा रही है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया गया।







