मुजफ्फरपुर जिले के बरुराज थाने के फुलवरिया बाजार में पेट्रोल पंप और वाहन एजेंसी में लूटपाट कर रहे सशस्त्र अपराधियों से पुलिस की रविवार शाम करीब सवा पांच बजे मुठभेड़ हो गई। पुलिस की घेराबंदी तोड़ने के लिए अपराधियों ने फायरिंग की। जवाबी पुलिस फायरिंग में तीन अपराधियों को गोली लगी है। दोनों ओर से 15 से 20 राउंड फायरिंग की बात बताई जा रही है। मुठभेड़ के दौरान भागदौड़ में एक जवान के पांव में चोट लगने की बात बताई जा रही है।
मौके से भागकर छिपे अन्य अपराधियों को पकड़ने के लिए एसएसपी के नेतृत्व में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। एसएसपी जयंतकांत ने पुलिस से अपराधियों के मुठभेड़ की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम सुरक्षित है। तीन अपराधियों को गोली लगी है जिन्हें इलाज के लिए एसकेएमसीएच भेजा गया। घेराबंदी में पांच अन्य अपराधियों को पकड़ा गया। अपराधियों के पास से पांच लोडेड पिस्तौल मिलीं हैं। उनकी बाइक और बोलेरो भी जब्त की गई है।
ताजा घटनाक्रम को लेकर बताते हैं कि साहेबगंज में कुछ संदिग्धों को शनिवार रात से उठाकर पुलिस पूछताछ कर रही थी। इसी दौरान कई अन्य अपराधियों के बारे में जानकारी हुई। उनके मोबाइल के नंबर भी पुलिस को मिले थे। सर्विलांस सेल को कई अपराधियों के एक साथ मूवमेंट की जानकारी हुई। इसके बाद एसएसपी जयंतकांत व सरैया एसडीपीओ राजेश शर्मा के नेतृत्व में मोतीपुर और बरुराज इलाके में घेराबंदी कर जगह-जगह वाहन जांच शुरू की गई। इसी क्रम में पुलिस टीम को जानकारी हुई कि अपराधियों को फुलवरिया बाजार की ओर जाते हुए देखा गया है। पुलिस टीम दो तरफ से फुलवरिया बाजार पहुंची। वहां अपराधी पेट्रोल पंप और एक बाइक एजेंसी में लूटपाट कर रहे थे जिन्हें पुलिस टीम ने घेरा। अपराधियों ने पुलिस घेराबंदी तोड़ने के लिए फायरिंग शुरू कर दी।