रीट भर्ती परीक्षा के पेपल लीक मामले के मास्टरमाइंड भजनलाल विश्नोई को एसओजी ने गिरफ्तार कर लिया है। एसओजी ने गुजरात से यह गिरफ्तारी की है। एसओजी की टीम गुरुवार को पेपर लीक मामले के मास्टर माइंड भजनलाल को लेकर राजधानी जयपुर पहुंची। एसओजी लंबे समय से भजनलाल की तलाश कर रही थी। एक आरोपी बत्तीलाल की गिरफ्तारी के बाद भजनलाल का नाम सामने आया था। तभी से एसओजी भजनलाल को ढूंढ़ रही थी। गिरफ्तारी के बाद भजनलाल से पूछताछ में रीट पेपर लीक से जुड़े कई खुलासे होने की भी संभावना है।
रीट का पेपर 40 लाख रुपये में बेचने के आरोप
बताया जाता है कि भजनलाल ने रीट का पेपर 30 से 40 लाख रुपए में अभ्यर्थियों को बेचा थे। एसओजी की टीम गत 4 महीने से भजनलाल की तलाश में जुटी थी। एसओजी इंस्पेक्टर मोहनलाल पोसवाल लगातार राजस्थान के अलावा मध्यप्रदेश, गुजरात व उत्तरप्रदेश में दबिश दे रहे थे। एसओजी को भजनाल के गुजरात में होने की सूचना मिली। टीम गुजरात पहुंची और भजनलाल को गिरफ्तार कर लिया। भजनलाल विश्नोई जालोर के रानोदर, चितलावना का रहने वाला है। गौरतलब है कि इसके बाद बत्तीलाल मीणा और पृथ्वीराज मीणा ने सवाईमाधोपुर और गंगापुरसिटी में कई अभ्यर्थियों को 10 से 12 लाख रुपये लेकर रीट का पेपर बेचा था। एसओजी की जांच में सामने आया है कि भजन लाल तीन साल पहले भी कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में डमी कैंडिडेट बनकर बैठा था। भजनलाल फर्जी डिग्रियों का भी मास्टर माइंड है। अब तक की जांच में सामने आया है कि भजनलाल कई प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए फर्जी डिग्री बनाकर लोगों को दे चुका है। फिलहाल इन मामलों की एसओजी जांच कर रही है।
भाजपा सांसद ने की थी गिरफ्तारी की मांग
रीट पेपर लीक मामले का भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने गहलोत सरकार के खिलाफ राजधानी जयपुर में विरोध प्रर्दशन किया था। सांसद ने रीट पेपर लीक के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की थी। इसी प्रकार राजस्थान बेरोजगार महासंग एकीकृत के अध्यक्ष उपेन यादव ने भी मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की थी। उपेन यादव ने अपने समर्थकों के साथ राजधानी जयपुर में धरना भी दिया था।