राजस्थान के भरतपुर स्थित बयाना थाना इलाके के गांव सिकंदरा में शादी के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। यहां का एक युवक बीते 7 नवंबर को दुलहन के परिवारवालों को 10 लाख देकर शादी कर दुलहन लाया था। लेकिन लुटेरी दुलहन बीती रात जेवरात, मोबाइल और कैश लेकर फरार हो गई।
लुटेरी दुलहन ने पति को खाने में नींद की गोलियां मिलाकर बेहोश किया और फिर सोने-चांदी की ज्वेलरी, मोबाइल और 30 हजार कैश लेकर फरार हो गई। परिवारवालों को घटना का पता सुबह जागने पर लगा। दुलहन के घर से गायब होने के बाद परिजनों ने दुलहन की तलाश में उसके मायके व शादी कराने वाले बिचौलिए रिश्तेदार के गांव जाकर तलाश की है।
घटना बनी चर्चा का विषय
जानकारी के मुताबिक, सिकंदरा गांव निवासी 35 वर्षीय भगवान सिंह की बिचौलिए के माध्यम से धौलपुर जिले के गांव मोहरी का पुरा निवासी 25 वर्षीया नीलम के साथ 10 लाख रुपए देकर 7 नवंबर को शादी हुई थी। शादी में भगवान सिंह की बाकायदा बारात मोहरी का पुरा गई थी। बीती रात रात नीलम ने पति भगवान सिंह को खाने में नींद की गोलियां खिलाकर बेहोश कर दिया। इसके बाद नीलम सोने-चांदी के जेवरातों, मोबाइल और 30 हजार की नकदी को लेकर चंपत हो गई। घटना की पूरे गांव में चर्चा बनी हुई है।