मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में सर्दी से बचने का उपाय ही महिला के लिए जानलेवा साबित हो गया। मामला मुरैना के मामचौन गांव का है। कमरे में अंगीठी रखकर सोई महिला की कार्बन मोनो ऑक्साइड गैस से मौत हो गई। वहीं महिला का पति और उसकी बेटी को बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कमरा बंद कर सो रहे थे
जानकारी के मुताबिक मामचौन गांव में रहने वाले 58 वर्षीय हजारी धाकड़ अपने कमरे में सो रहे थे। उन्होंने सर्दी से बचाव के लिए कमरे में अंगीठी जलवा ली। वहीं 56 वर्षीय पत्नी कमला ने अलाव के लिए तसले में आग जलाकर रख ली। उनकी 19 वर्षीय बेटी राखी भी कमरे में सो रही थी। इन लोगों ने कमरा बंद कर लिया। कमरे में लोहे के गेट लगे थे और रोशनदान भी बंद था। इसलिए अंगीठी व अलाव की आग के धुएं से कमरे में कार्बन मोनो ऑक्साइड गैस बन गई। जिससे कमला धाकड़ का दम घुट गया और वह बिस्तर पर उसकी मौत हो गयी।
समय पर नींद न खुलने पर पता चला
उधर हजारी भी गैस के प्रभाव से बेहोश हो गया। राखी को भी बेहोशी आ रही थी। सुबह जब कमला नियत समय पर नहीं जागी तब उसकी मौत का खुलासा हुआ। बाद में परिवार व गांव के लोग हजारी समेत कमला व राखी को लेकर कैलारस अस्पताल पहुंचे। यहां डॉक्टर ने कमला को मृत घोषित कर दिया। वहीं हजारी को प्राथमिक उपचार देकर ग्वालियर रेफर कर दिया। राखी का उपचार अस्पताल में चल रहा है । पोस्टमार्टम में कमला की मौत का कारण दम घुटना पाया गया है।