यूपी विधानसभा चुनाव वेस्ट यूपी के लिए कांग्रेस की प्रतिक्षित कैंडिडेट की दूसरी लिस्ट गुरुवार को जारी की। बसपा से टिकट न मिलने पर नगर कोतवाली में पहुंचकर फूट-फूटकर रोने वाले नेता अरशद राणा की पत्नी को कांग्रेस में मुजफ्फरनगर से टिकट मिला है। अरशद राणा मंगलवार को कांग्रेस का हाथ थामा।
बता दें कि अरशद राणा वही बसपा नेता हैं, जो कुछ दिन पूर्व ही नगर कोतवाली में रोते हुए वायरल हुए वीडियो से हाइलाइट हुए थे। चरथावल सीट से टिकट न मिलने से आहत बसपा नेता अरशद राणा ने कोतवाली में दी तहरीर में कहा कि 2018 में विधानसभा प्रभारी नियुक्त होने थे।
उस समय उन्हें पार्टी प्रत्याशी बनाए जाने की बात कहते हुए कुछ रुपए देने की बात कही। अलग-अलग समय में उससे 4। 5 लाख, 50 हजार, 15-15 लाख तीन बार लिए गए। इसके बाद एक बार में ही 17 लाख रुपए लिए गए। आरोप है कि उन्हें शमशुद्दीन राईन ने दो बार बसपा सुप्रीमो से लखनऊ और दिल्ली में मिलवाया। चुनाव घोषित होने के बाद उन्होंने टिकट की मांग की तो 50 लाख और मांगे गए। बावजूद न तो टिकट दिया गया और न ही रुपए वापस किए गए।
कांग्रेस ने गुरुवार को विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की नई सूची जारी की। 41 प्रत्याशियों की इस सूची में मेरठ, बुलंदशहर, मुजफ्फरनगर, शामली, बागपत व सहारनपुर के 24 नाम शामिल हैं। पार्टी ने चुनावी रण में जहां पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक एवं जिला अध्यक्षों को मैदान में उतारा है। वहीं, किसान आंदोलन से चर्चा में आईं पूर्व अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज पूनम पंडित को बुलंदशहर की स्याना सीट से प्रत्याशी बनाया है।