सीमापुरी इलाके में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत की घटना एक हादसा है या साजिश, इसकी बारीकी से जांच की जा रही है। मरने वाले परिवार के मुखिया मोहित पर उसकी पत्नी के मायके वालों ने साजिश के तहत हत्या करने का आरोप लगाया है। घटना के वक्त कमरे में मौजूद मोहित को छोड़कर परिवार के सभी सदस्यों की मौत की घटना को लेकर कई ऐसे सवाल उठ रहे हैं जिनका जवाब अभी मिलना बाकी है।
इन सवालों के जवाब तलाश रही पुलिस
पहला सवाल यह है कि रात को अगर मोहित भी कमरे में मौजूद था तो उस पर धुएं का असर क्यों नहीं हुआ। सुबह जब मकान मालिक अमरपाल उसके घर पहुंचा तो उस समय दरवाजा अंदर से क्यों बंद था। दरवाला काफी खटखटाने के बाद भी क्यों नहीं खुला। फिर कुछ देर बाद अचानक मोहित एक ही बच्चे को लेकर क्यों अस्पताल पहुंचा। वह भी पास के जीटीबी या ताहिरपुर अस्पताल क्यों नहीं गया। वह वहां से ज्यादा दूर स्थित हेडगेवार अस्पताल बच्चे को लेकर क्यों पहुंचा। इन तमाम सवालों के जवाब पुलिस ढूंढ़ने में जुटी है। इसके लिए पुलिस मोहित से पूछताछ की जा रही है।
पत्नी के साथ करता था मारपीट
राधा के भाई विष्णु ने बताया कि उसका जीजा मोहित नशे की हालत में उसकी बहन को बुरी तरह पीटता था। उसके मारने-पीटने से उसके बच्चे भी उससे बुरी तरह डरते थे। मोहित के साले विष्णु ने बताया कि उनका परिवार फिरोजाबाद के विष्णु-नंगला गांव का रहने वाला है। परिवार में चार भाई और दो बहनें थीं। वर्तमान में उसका परिवार दिल्ली के ताहिरपुर में रहता है। करीब 12 साल पहले परिवार ने राधा की शादी मोहित से की थी। पहले तो सब कुछ ठीक था। बाद में मोहित ने शराब पीने के अलावा गांजा व स्मैक पीना शुरू कर दिया।
पांच साल से चल रहा था विवाद
विष्णु ने बताया पिछले पांच सालों से दोनों के बीच विवाद चल रहा था। उसने बताया कि वह उसकी बहन की इतनी पिटाई करता था कि वह परेशान होकर अक्सर अपने मायके ताहिरपुर आ जाती थी, उसके कुछ ही दिनों बाद मोहित रिश्तेदारों के साथ आता और फिर पत्नी व घरवालों से दोबारा मारपीट नहीं करने की बात कर समझा-बुझा कर उन्हें अपने साथ ले जाता था।
मुंह से निकल रहा था झाग
विष्णु का कहना है कि जब वह बहन के घर पहुंचा तो बच्चों के मुंह से झाग आ रहा था। ऐसा लग रहा था कि शायद कुछ जहरीला पदार्थ खिलाकर परिवार को मारा गया है। हादसे की शक्ल देने की नीयत से कमरे में अंगीठी जला दी होगी।
सोमवार को ही किराये पर लिया था कमरा
मोहित कालिया (35) मूलरूप से आगरा स्थित एतमादपुर का रहने वाला है। उसने परिवार के साथ सोमवार को ही यमुनापार के पुराना सीमापुरी इलाके में स्थित जे-57 के एक मकान की चौथी मंजिल पर रहने के लिए किराये पर कमरा लिया था। परिवार में पत्नी राधा के अलावा दो बेटियां राधा, रोशनी व दो बेटे नितिन व आरव थे।
पुलिस को जमीन पर बिस्तर और अंगीठी मिली
मौके पर पहुंची पुलिस को मोहित के कमरे में जमीन पर बिस्तर बिछे मिले हैं, वहीं पास में एक अंगीठी भी जली हुई मिली हैं। इसलिए यह आशंका जताई जा रही है कि सभी की मौत धुएं में दम घुटने के कारण हुई होगी। जांच में जुटी पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा।-36