राजस्थान के अलवर स्थित टहला के खोह में मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। एक मार्बल की खान ढहने से एक ड्राइवर, जेसीबी व डंपर दबने की जानकारी सामने आई है। हादसे में एक मजदूर की दबकर मौत हो गई। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर लोग पहुंच गए। घटना की जानकारी पुलिस प्रशासन को दी गई है। इस पूरे मामले में खान विभाग की बड़ी लापरवाही का मामला सामने आ रहा है।
देर तक लगा रहा जाम
उपखंड अधिकारी केशव कुमार ने बताया कि सूचना मिली की धोली खान ढह जाने से वहां मौजूद ड्राइवर बोदन मीणा, डंपर एवं एक जेसीबी नीचे दब गये। जिसकी सूचना पुलिस को दी। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। जहां पुलिस व ग्रामीणों की मशक्कत के बाद खान में दबे मृतक बाहर निकाला गया। उन्होंने बताया कि मृतक के खान में दब जाने से आक्रोशित ग्रामीणों एवं परिजनों की ओर से टहला दोसा मार्ग पर मुआवजे की मांग को लेकर करीब ढाई घंटे जाम लगा दिया। मुआवजे की मांग पर ग्रामीणों एवं सहमति बनने के बाद जाम खुलवाया गया। इस दौरान सड़क के दोनों और वाहनों की लंबी कतार लग गई जिससे आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर टहला के सीएचसी मोर्चरी में रखवाया। जहां पोस्टमार्टम के शव परिजनों को सौंप दिया।
विभाग की लापरवाही आई सामने
अलवर के काला कुआं के रहने वाले दीपक गुप्ता की खोह क्षेत्र में 212/88 मार्बल की खान है। मंगलवार सुबह जेसीबी डंपर में मार्बल के खंडे (बुरादा) भर रही थी। इसी दौरान अचानक भरभरा के पूरी खान ढह गई। इस घटना में एक ड्राइवर और जेसीबी डंपर दबने की जानकारी मिल रही है. मामले की सूचना आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गई। जिसके चलते बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए। घटना के बारे में पुलिस, खान विभाग व प्रशासन को जानकारी दी गई है।
खनिज अभियंता कार्यालय सीज
घटना में बोदन मीणा नाम के ड्राइवर के दबने की सूचना मिल रही है। इस मामले में खान विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है। टहला क्षेत्र में लंबे समय से अवैध खनन की शिकायतें मिल रही थीं। लेकिन खान विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत के चलते यह पूरा खेल चल रहा है। रात-दिन टहला क्षेत्र में अवैध खनन जारी है। कई बार शिकायतों के बाद भी प्रशासन की तरफ से इस तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा है।