ईरान के साथ बढ़ते तनाव के बीच इजरायल ने एरो-3 मिसाइल डिफेंस सिस्टम का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है। यह जानकारी इजरायली रक्षा मंत्रालय ने दी है। इजरायल एरोस्पेस इंडस्ट्री और इजरायली एयरफोर्स ने संयुक्त रूप से एरो-3 मिसाइल डिफेंस सिस्टम का परीक्षण मध्य इजरायल में किया है। परीक्षण के दौरान एरो सिस्टम ने रडार एरे ने टारगेट का पता लगाया और डेटा को बैटल मैनेजमेंट कंट्रोल को ट्रांसफर किया। जहां डेटा का एनालसिस किया गया। इसके बाद एक डिफेंस प्लान बनाया गया और लक्ष्य की ओर दो एरो 3 इंटरसेप्टर लॉन्च किए। टारगेट को सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया गया।
एरो 3 सिस्टम में बेहतर इंटरसेप्टिंग क्षमता
इजरायली रक्षा मंत्रालय ने इस परीक्षण को इजरायल के लिए महत्वपूर्ण बताया है। मंत्रालय ने कहा है कि मौजूदा और भविष्य के खतरे को देखते हुए इजरायल का यह कदम मील का पत्थर है। यह सफलता इजरायली सेना का सालों से जारी कार्यक्रम का हिसा है। माना जाता है कि एरो 3 सिस्टम की नई सीरीज के मिसाइल में बहुत अधिक ऊंचाई पर और धरती से बहुत दूर बेहतर इंटरसेप्टिंग क्षमता है।
एरो-3 सिस्टम के कई परीक्षण हो चुके हैं
एरो-3 डेवलपमेंट प्रोग्राम इजरायल और अमेरिका का एक संयुक्त कार्यक्रम है, जिसे अमेरिकी मिसाइल रक्षा एजेंसी और आईएमडीओ द्वारा को-मैनेज किया गया था। एरो-3 सिस्टम के कई परीक्षण हुए हैं। आखिरी परीक्षण 2019 में अलास्का में हुआ था जहां 10 दिनों के दौरान तीन सफल इंटरसेप्शन देखे गए थे। यह पहली बार था कि इस तरह का परीक्षण इजरायली क्षेत्र के बाहर हुआ था। रिपोर्ट्स बताती हैं कि 2019 में अलास्का में किए गए परीक्षणों के बाद से, इसकी सभी प्रणालियों में एरो की क्षमताओं का महत्वपूर्ण विस्तार हुआ है।
एरो-4 पर काम कर रहे इजरायल और अमेरिका
पिछले साल इजरायल ने कहा था कि वह अमेरिका के साथ मिलकर एक नई बैलिस्टिक मिसाइल सिस्टम एरो-4 विकसित कर रहा है। इसके एरो -2 और एरो -3 इंटरसेप्टर पहले से ही एक्टिव हैं। बता दें कि इजरायल और अमेरिका चिंतित है कि ईरान ने अपने परमाणु कार्यक्रम के साथ-साथ अपने बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम दोनों पर अंतरराष्ट्रीय आलोचना के बावजूद काम करना जारी रखा है।