दिल्ली निवासी दुष्कर्म पीड़िता ने आरोपी और उसके परिजनों पर कथित तौर पर उसे कार में अगवा करने और जंगल में ले जाकर पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। पीड़ित युवती का कहना है कि दिसंबर 2020 में गाजियाबाद के मेरठ तिराहे पर उसके साथ घटना हुई, लेकिन शिकायत के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके चलते उसे कोर्ट की शरण लेनी पड़ी।
नंदग्राम थाना पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर दुष्कर्म के आरोपी युवक व उसके परिजनों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। दिल्ली के तिलकनगर थानाक्षेत्र में रहने वाली युवती का कहना है कि वह दिल्ली की एक कंपनी में सेल्स एक्जीक्यूटिव की नौकरी करती थी। कोटला विहार फेस-टू ग्राम तिलकपुर थाना रनहौला नई दिल्ली निवासी अक्षय कुमार भी कंपनी में बॉक्सर का काम करता था। अक्षय कुमार ने पहले उसके साथ दोस्ती की और फिर शादी का झांसा दिया।
युवती द्वारा शादी से इनकार करने पर अक्षय ने जबरन उसके साथ दुष्कर्म किया। दिल्ली के हरी नगर थाने में उसने अक्षय के खिलाफ केस दर्ज कराया था, तभी से अक्षय उससे रंजिश मानने लगा। युवती का आरोप है कि 23 दिसंबर 2020 की शाम को वह हरिद्वार जाने के लिए गाजियाबाद के मेरठ तिराहे पर सवारी का इंतजार कर रही थी तभी अक्षय, उसके माता-पिता और एक लड़की वहां पहुंचे और उसे अपनी कार में अगवा कर लिया। आरोपियों ने कपड़े से उसका मुंह बांध दिया और चुन्नी से गला घोंटने की कोशिश की।
युवती का कहना है कि आरोपियों ने कार दिल्ली की तरफ मोड़ दी और हिंडन से पहले जंगल में ले गए। वहां असलाह के बल पर उसे कार से नीचे उतारा। आरोप है कि इसके बाद आरोपियों ने उसे जिंदा जलाने के मकसद से उस पर पेट्रोल छिड़क दिया। चीख-पुकार सुनकर जंगल में मौजूद लोग मौके पर आ गए, जिन्हें देखकर आरोपी उसे धमकी देते हुए फरार हो गए।