दतिया जिले के जिगरा थाना इलाके के कमार गांव के बाहरी हिस्से में बिना मुंडेर वाला एक कुआं है जहां रविवार को बड़ा हादसा हो गया। गांव के दो बच्चे साइकिल चलाते हुए निकले लेकिन कुएं पर मुंडेर नहीं होने की वजह से उनकी साइकल कुएं में गिर गई। उनके शोर को सुनकर जब तक लोग वहां पहुंचे औऱ उन्हें निकाला गया तब तक बहुत देर हो गई थी। उनके शवों को पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला और मर्ग कायम कर जांच शुरू की।
बताया जाता है कि कमार गांव के रहने वाले 11 साल का लोकेश अहिरवार और 7 साल का प्रिंस अहिरवार दोस्त थे। वे दोनों अक्सर एकसाथ साइकल चलाते थे और आज भी ये लोग साइकल चलाते हुए गांव के बाहर निकल गए थे। गांव के बाहर रोड किनारे बने एक खेत में कुए था जिसकी बाउंड्री नहीं थी। इससे दोनों बच्चों को कुआं नहीं दिखाई दिया और उनकी साइकल कुएं में गिर गई। दोनों बच्चों की कुएं में डूबने से मौत हो गई।
कुएं में आवाज सुनकर ग्रामीण पहुंचे मौके पर
बालकों की कुएं में गिरने की आवाज सुनकर ग्रामीण कुएं की तरफ भागे,लेकिन तब तक पानी मे डूबने के कारण दोनों बालको की मौत हो गई,ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दोनों बालकों के शवों को बाहर निकाला। जिगरा थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा।