दिल्ली में कोरोना (COVID-19) के नए मामलों में अब कमी आने लगी है। शनिवार को दिल्ली में कोरोना के 20000 से अधिक नए मरीज मिलने के बाद यहां संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 16.91 लाख के पार पहुंच गया है। इसके साथ ही पॉजिटिविटी दर भी बढ़कर 30.64 फीसदी पर पहुंच गई है। वहीं, अगर एक्टिव केसों पर नजर डालें तो यह भी बढ़कर 93000 को पार कर गए हैं। दिल्ली में आज कोरोना से 30 और मौतें हुईं।
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटे में जहां कोरोना के 20,718 नए मरीज मिले हैं, आज संक्रमण से 30 मरीजों की मौत भी हो गई। शुक्रवार को दिल्ली 24 हजार से अधिक नए कोविड केस सामने आए थे।
दिल्ली में आज 19,554 लोग कोरोना मुक्त होकर अपने घरों को भी लौट गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि दिल्ली में अब तक संक्रमितों की कुल संख्या 16,91,684 हो गई है।
राजधानी में अब कोरोना वायरस संक्रमण के एक्टिव केस बढ़कर 93,407 हो गए हैं। वहीं, अब तक कुल 15,72,942 मरीज इस महामारी को मात देकर कोरोना मुक्त हो चुके हैं। इसके साथ ही अब तक मरने वालों की संख्या 25,335 हो गई है।
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, आज दिल्ली में कुल 67,624 टेस्ट किए गए हैं। इनमें से 54,141 आरटीपीआर/ सीबीएनएएटी / ट्रूनैट टेस्ट और 13,483 रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए। दिल्ली में अब तक कुल 33,99,4442 जांचें हुई हैं और प्रति 10 लाख लोगों पर 17,89,181 टेस्ट किए गए हैं। इसके साथ ही आज यहां कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 30,407 हो गई है।
ऐसा लगता है कि केस चरम पर पहुंच चुके हैं : सत्येंद्र जैन
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने शनिवार को कहा कि ऐसा लगता है कि राजधानी में कोविड-19 महामारी अपने चरम पर पहुंच चुकी है और जब संक्रमण के मामले घटकर 15 हजार तक आ जाएंगे तो सरकार पाबंदियों में ढील देने पर विचार करेगी। दिल्ली में गुरुवार को कोविड-19 के 28,867 नए मामले सामने आए थे जो महामारी शुरू होने से अब तक 24 घंटे में आए सबसे अधिक मामले थे।
जैन ने कहा कि हम कह सकते हैं कि मामलों के लिहाज से महामारी दिल्ली में चरम पर पहुंच चुकी है। संक्रमण की गति धीमी होनी शुरू हो गई है। देखते हैं कब कमी आएगी। उन्होंने दोहराया कि दिल्ली के अस्पतालों में कोविड-19 के मरीजों की भर्ती होने की दर स्थिर है। यह पूछे जाने पर कि मामलों में कमी आने के साथ क्या दिल्ली में लागू पाबंदियों में ढील दी जाएगी, उन्होंने कहा कि इंतजार करें। मामलों में कमी आनी शुरू हो गई है।