सीएम अशोक गहलोत के मंत्री अशोक चांदना मीडिया के सवालों पर भड़क गए। कोरोना गाइडलाइंस का उल्लंघन करने से संबंधित मीडिया कर्मियों के सवालों से गुस्साए खेल मंत्री अशोक चांदना ने पत्रकारों से कहा- जाओ करवा दो केस। दरअसल, शनिवार को राजधानी जयपुर के चौमूं कस्बे में एक कार्यक्रम हुआ था। समारोह के मुख्य अतिथि खेल मंत्री अशोक चांदना थे। मंत्री के स्वागत में कार्यकर्ता उमड़े। जब पत्रकारों ने चांदना से पूछा- राज्य सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार तय लोगों से संख्या अधिक है। इस सवाल के जवाब से मंत्री अशोक चांदना भड़क गए। मंत्री चांदना ने पत्रकारों से कहा लोगों की संख्या गिर कर पुलिस थाने में केस दर्ज करा दो। समारोह में खेल एवं जनसंपर्क मंत्री अशोक चांदना ने मास्क भी नहीं लगा रखा था। खेल मंत्री चांदना का पत्रकारों को धमकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
सीएम गहलोत लगातार कर रहे हैं अपील
राजस्थान में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। शनिवार को प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 48 हजार को पार कर गई। सीएम गहलोत लगातार प्रदेशवासियों से लगातार कोरोना गाइडलाइंस की पालना करने की अपील कर रहे हैं। लेकिन सीएम गहलोत के मंत्री ही कोरोना गाइडलाइंस की पालना नहीं कर रहे हैं। ऐसे में सीएम गहलोत के कोरोना मैनेजमेंट पर सवालिया निशान लग रहे हैं। चौमूं कस्बे में आयोजित समारोह में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। राज्य के गृह विभाग द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइंस के अनुसार किसी समारोह में 100 से अधिक शामिल नहीं हो सकते। जबकि नगरपालिका और नगर नगम क्षेत्र में 50 से अधिक लोग शामिल नहीं हो सकते। समारोह आयोजित करने से पहले संबंधित अधिकारी से अनुमति लेनी पड़ती है।
खेल मंत्री चांदना पर क्या लगेगा 20 हजार का जुर्माना
राज्य के गृह विभाग द्वारा जारी कोरोना गाइलाइंस किसी सार्वजनिक एवं सामाजिक समारोह में बिना मास्क के बिना शामिल होने पर 20 हजार रुपये का जुर्माना लगाने का प्रावधाना है। ऐसे में अधिकारी मंत्री अशोक चांदना पर 20 हजार रुपये का जुर्माना वसूल पाएंगे। फिलहाल स्थानीय प्रशासन ने पूरे मामले पर चुप्पी साध रखी है। दूसरी गहलोत सरकार ने सभा करने पर राजस्थान बेरोजगार महासंघ एकीकृत के अध्यक्ष उपेन यादव पर कोरोना महामारी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। उपेन यादव को कोरोना काल में सभा करना महंगा पड़ गया।