भारत की इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन कंपनी एथर एनर्जी (Ather Energy) ने ग्राहकों को झटका दिया है। कंपनी ने अपने Ather 450x और Ather 450 Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को महंगा कर दिया है। कंपनी ने इनका दाम करीब 5500 रुपये बढ़ाया है। खास बात है कि ये स्कूटर्स फुल चार्ज में 80 किलोमीटर तक की रेंज के साथ आते हैं। इनका सीधा मुकाबला Ola S1, Ola S1 Pro, Bajaj Chetak, और TVS i-Qube जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के साथ है।
Ather 450x, Ather 450 Plus की नई कीमत
दरअसल, कंपनी ने Ather Dot पोर्टेबल चार्जर की कीमत में बदलाव किया है। पहले यह सिर्फ 1 रुपये में मिलता था, जिसका दाम अब 5,475 रुपये कर दिया गया है। इसका सीधा असर दोनों स्कूटर्स के एक्स-शोरूम प्राइस पर पड़ा है। उदाहरण के लिए, एथर 450 प्लस और एथर 450x की कीमत मुंबई में क्रमशः 1.09 लाख रुपये और 1.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, सब्सिडी के बाद) है। वहीं, बेंगलुरु में एथर 450x स्कूटर 1.51 रुपये (एक्स-शोरूम) में मिलेगा।
यह भी पढ़ें: जमकर बिकी Maruti की सस्ती कार, सबको पीछे छोड़ा, कीमत 5 लाख से कम
80KM तक मिलेगी रेंज
दिखने में Ather 450 Plus और Ather 450x दोनों ही इलेक्ट्रिक स्कूटर्स काफी हद तक एक जैसे ही हैं, हालांकि परफॉर्मेंस में अंतर आ जाता है। Ather 450 Plus स्कूटर में 5.4kW की मोटर और 2.9kWh की बैटरी दी गई है। इस स्कूटर की टॉप स्पीड 80kmph है और यह 3.9 सेकेंड्स में 40Kmph तक की रफ्तार पा लेता है। फुल चार्ज में यह 75 किलोमीटर तक की रेंज देता है। इसमें तीन राइडिंग मोड- स्पोर्ट्स, राइड और ईको हैं।
वहीं, बात Ather 450x की करें तो इसमें 6kW की मोटर और 2.9kWh की बैटरी दी गई है। इसमें चार राइडिंग मोड- Eco, Ride, Sport और Warp मिलते हैं। Warp मोड में यह स्कूटर 3.3 सेकेंड्स में ही 0 से 40kmph की स्पीड पर पहुंच जाता है और इसकी टॉप स्पीड 80 kmph तक की है। फुल चार्ज में यह 80 किलोमीटर तक की रेंज देता है। दोनों ही स्कूटर्स की बैटरी को फुल चार्ज करने में 5 घंटे 45 मिनट का समय लगता है।