पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुरक्षा चूक मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आरोपों पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व न्यायाधीश की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय कमेटी गठित कर दी है लेकिन सीएम चौहान इसके बाद भी इसमें राजनीति कर रहे हैं।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज शाम को पत्रकारों से चर्चा में पीएम सुरक्षा में चूक पर कांग्रेस की साजिश के आरोप लगाए थे जिसको लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने ट्वीट कर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि सीएम चौहान इसमें राजनीति कर रहे हैं। जब सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व न्यायाधीश की अध्यक्षता में कमेटी गठित कर दी है तो सीएम के पास इस घटना के संबंध में कोई तथ्य व प्रमाण हैं तो उन्हें कमेटी के पास उपस्थित होकर सभी तथ्य और प्रमाण रख देना चाहिए। मीडिया रिपोर्ट के आधार पर आरोप-प्रत्यारोप लगाना उचित नहीं है।
चलती जांच में आरोप लगाने से बचना चाहिएकमलनाथ ने सीएम चौहान से कहा है कि वे चलती जांच के बीच आरोप लगाने से बचें। वे जांच के दौरान वे कांग्रेस पर मनगढ़ंत व झूठे राजनीतिक आरोप लगा रहे हैं। कमलनाथ ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में जांच कमेटी बनाकर केंद्र और पंजाब सरकार द्वारा गठित अलग-अलग समितियों की समानांतर जांच पर भी रोक लगा दी है। जांच के निष्कर्षों व जांच रिपोर्ट आने का इंजतार करना चाहिए। उन्होंने सीएम शिवराज सिंह चौहान पर तंज कसा कि वे अपनी कुर्सी बचाने व नंबर बढ़ाने के लिए कुछ ज्यादा ही उतावलापन दिखा रहे हैं।