राजस्थान के कोटा में उद्योग नगर थाना इलाके में देर रात को शराब पार्टी करने के दौरान कुछ दोस्तों ने अपने ही दोस्त के चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी। सूचना के बाद पुलिस अस्पताल पहुंची और घटनाक्रम के बारे में परिचितों से जानकारी ली। सीआई मनोज सिकरवार ने बताया कि मृतक राजेश कुमार प्रेमनगर का निवासी था। आरोपियों को पकड़ने के लिए 4 टीमों का गठन कर दिया गया है।
दोस्त के साथ काम कर वापस लौट रहा था घर
मृतक राजेश के दोस्त विनोद ने बताया कि बुधवार की देर शाम को दोनों काम से वापस घर लौट रहे थे। देर शाम को राजेश अपने दो दोस्तों नितेश और मलखान के साथ प्रेम नगर इलाके में चला गया। देर रात को राजेश का फोन आया और उसने कहा कि उसके ऊपर जानलेवा हमला हुआ है तो उसे अस्पताल लेकर जाना है। ऐसे में विनोद राजेश को एमबीएस अस्पताल लेकर गया, जहां पर इलाज के दौरान राजेश की मौत हो गई। विनोद ने बताया कि राजेश के हाथ और कमर की तरफ से खून निकल रहा था। उन्होंने बताया कि नितेश और मलखान ने राजेश पर चाकू से वार किए थे। विनोद के मुताबिक, किसी बात पर हुई कहासुनी के बाद राजेश को चाकुओं से गोदा गया, हालांकि स्पष्ट वजह का खुलासा अभी नहीं हो पाया है।
आरोपियों को पकड़ने के लिए बनाई टीमें
वहीं घटना के बाद उद्योग नगर पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए कई जगहों पर दबिश दी लेकिन अभी तक उनके बारे में पुलिस को कोई जानकारी नहीं मिली है। सीआई मनोज सिकरवार ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए 4 टीमें बनाई गई हैं। जो कि आरोपियों के परिचितों के घरों पर भी दबिश दे रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
फिर लौटा चाकूबाजी का ट्रेंड
कोटा शहर में लगातार हो रही चाकूबाजी की घटनाओं में हाल ही के कुछ दिनों में जरूर कमी आई थी, लेकिन एक बार फिर इसका ट्रेंड वापस लौट आया है। बुधवार की देर रात को जहां उद्योग नगर इलाके में चाकूबाजी में एक युवक की मौत हो गई तो उसी समय कोटा रेलवे स्टेशन के बाहर भी मामूली सी बात पर चाकूबाजी हो गई। जिसमें एक युवक घायल हो गया। हालांकि पुलिस चाकूबाजी की घटनाओं को रोकने का दावा करती है। लेकिन इन दावों में हकीकत नजर नहीं आती।