राजधानी दिल्ली के साइबर पुलिस स्टेशन ऑनलाइन फूड डिलवरी कंपनी से चार लाख की ठगी में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। दोनों युवक डिलिवरी ब्वाय का काम करते हैं और ऑर्डर रद कर छह महीने से कंपनी से ठगी कर रहे थे।
डीसीपी उषा रंगनानी ने बताया कि शैडोफेक्स टेक्नोलोजी कंपनी की तरफ 7 जनवरी को शिकायत दी गई थी। कंपनी ने बताया था कि वह आनलाइन फूड डिलवर करने वाली कंपनी जोमेटो और स्विगी को डिलवरी ब्वाय उपलब्ध कराती है। डिलवरी ब्वाय कैश ऑन डिलवरी के ऑर्डर की रकम उस के पास जमा कराते हैं फिर उसे आगे भेज दिया जाता है। लेकिन कंपनी को बीते छह महीने से कैश ऑन डिलवरी वाले आर्डर पर करीब चार लाख का नुकसान हो गया है।
फर्जी सिम कार्ड से बनी थी पार्टनर आईडी
डीसीपी ने बताया कि साइबर पुलिस स्टेशन के एसआई सुनील कुमार एवं एसआई विनोद कुमार की टीम ने जांच शुरू की। दरअसल, शैडोफेक्स के पास डिलवरी ब्वाय की सिम से पार्टनर आईडी बनती है। लेकिन ठगी में प्रयुक्त पार्टनर आईडी फर्जी कागजातों पर जारी सिम पर बनी थी। हेडकांस्टेबल मनीष यादव ने टेक्निकल सर्विलांस ने रविवार को पीतमपुरा से पुनीत एवं उसके साथी राहुल को गिरफ्तार कर लिया।
छह महीने से चल रहा था धंधा, कैश ऑन डिलवरी की रकम
आरोपियों ने बताया कि वे दूसरे के नाम पर जारी सिम कार्ड से कंपनी की पार्टनर आईडी लेते थे। फिर 10 आर्डर सही पहुंचाने पर आईडी नियमित कर दी जाती थी। फिर दोनों युवक प्रीपेड ऑर्डर का सामान कहीं दूसरी जगह बेच देते थे। कंपनी की तरफ से कैश ऑन डिलवरी आर्डर की रकम खुद अपनी जेब में रख लेते। दो तीन दिन तक एक ही आईडी पर काम करने के बाद उसे बंद कर दूसरी सिम से पंजीकरण करा लेते थे।