दमोह में शराब कारोबारी राजा राय के यहां दो दिन से चल रहे इनकम टैक्स के छापे के दौरान घर के भीतर स्थित पानी के टैंक में नोटों से भरा एक बैग निकाला गया। बैग निकालते समय का वीडियो अब वायरल हुआ है। राय के यहां छापे में आठ करोड़ रुपए नकद राशि इनकम टैक्स अधिकारियों को मिली थी।
दमोह जिले के एक शराब और ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा राय के यहां शुक्रवार की रात को इनकम टैक्स छापे की कार्रवाई पूरी हो गई है। गुरुवार को यह कार्रवाई शुरू हुई थी और शुक्रवार की आधी रात तक चली। छापे की कार्रवाई का नेतृत्व ज्वाइंट कमिश्नर मुनमुन शर्मा ने किया। मगर छापे की अधिकृत जानकारी तो फिलहाल इनकम टैक्स अधिकारियों ने नहीं दी है लेकिन समाचार एजेंसी के हवाले से यह जरूर सामने आया था कि राजा राय के यहां करीब आठ करोड़ रुपए की नकदी और तीन किलोग्राम सोने के जेवरात मिले हैं। करोड़ों रुपए के हीरे-जवाहरात के आभूषण भी छापे में मिलने की सूचना है। इस परिवार के यहां 16 चार पहिया गाड़ियों का रिकॉर्ड भी मिला है जिनमें से उनके परिवार के नाम से कितनी खरीदी गई, इनकी अब जांच की जाएगी।