दो दिन से लगातार हो रही बारिश के चलते गाजियाबाद में जलभराव से सड़क पर तीन फीट तक पानी भर गया है। जलभराव होने के चलते दिल्ली मेरठ मार्ग पर रविवार सुबह से ही जाम लगना शुरू हो गया। सुबह से लगा जाम शाम तक लगा रहा। जाम के कारण सात किलोमीटर तक वाहनों की लाइन लगी रही।
बारिश होने के कारण दिल्ली मेरठ मार्ग पर सीकरी पेट्रोल पंप से लेकर राज चौपला तक दोनों और सड़क पर तीन फीट तक पानी भरा हुआ है। रविवार को हुई झमाझम बारिश के चलते जलभराव की स्थिति और विकराल कर दिया। सड़क पर चल रहे निर्माण कार्य व जलभराव के कारण रविवार सुबह आठ बजे से ही जाम लगना शुरू हो गया। जलभराव के कारण रफ्तार धीमी होने के कारण वाहनों की लाइन लगनी शुरू हो गया। देखते ही देखते वाहनों की लंबी लाइन लग गई। दिल्ली मेरठ मार्ग पर वाहन रेग रेंगकर चल रहे थे। एक किलोमीटर का सफर तय करने में एक घंटे से अधिक समय तक लग रहा था।
जाम के कारण एसआरएम संस्थान से लेकर कादराबाद तक वाहनों की लाइन लग गई। इसके अलावा मुरादनगर में भी गंगनहर पुल से लेकर गांव बसंतपुर सैतली तक वाहनों की लाइन लगी रही। मोदीनगर में चार व मुरादनगर में तीन किलोमीटर लम्बे लगे जाम के कारण राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा। सीओ मोदीनगर सुनील कुमार सिंह ने बताया कि जलभराव के चलते जाम लग गया। जाम को देखते हुए चौराहे पर अतिरिक्त पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे।