ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक जमाकर दमदार वापसी की है। लेकिन उनका मानना है कि आखिरी एशेज टेस्ट में जगह बचाए रखने के लिए ये पर्याप्त नहीं है। 35 वर्षीय बाएं हाथ के बल्लेबाज ने मैच की दोनों पारियों में शतक लगाकर दिग्गज डग वाल्टर्स और रिकी पोंटिंग के सिडनी में बनाए रिकॉर्ड की बराबर कर ली है। ख्वाजा ने 137 और 101 रन की पारियां खेली। डग वाल्टर्स ने 1968/69 में वेस्टइंडीज के खिलाफ और रिकी पोंटिंग ने 2005/06 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सिडनी में दो शतक लगाए थे।
इंग्लैंड के खिलाफ दोनों पारियों में शानदार शतक लगाने के बावजूद उस्मान ख्वाजा टीम में अपनी जगह को लेकर परेशान हैं। ख्वाजा को टीम में कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए ट्रैविस हेड की जगह शामिल किया गया था और उन्होंने इस मौके का पूरा फायदा उठाया है। कप्तान पैट कमिंस ने पहले ही गारंटी दे दी है कि हेड होबार्ट के लिए अपनी जगह फिर से हासिल कर लेंगे और ऐसी रिपोर्ट सामने आई है कि मार्कस हैरिस अपना स्थान खो देंगे। क्योंकि वह सिडनी टेस्ट में भी असफल रहे हैं।
उन्होंने कहा, ”ईमानदारी से कहूं तो मैंने इस टेस्ट मैच में पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी की है और यह काफी मजेदार रहा। मुझे रन मिले लेकिन आप वास्तव में पांच की तुलना ओपनिंग से नहीं कर सकते। यह सेब और संतरे की तरह है। मुझे पता है। क्योंकि मैंने उन दोनों को किया है।
ख्वाजा ने कहा, ”मैं यहां ट्रैविस हेड की जगह आया था, उसकी एक शानदार सीरीज रही है और मुझे पता है कि चयनकर्ताओं ने इस सीरीज में बहुत सारे कठिन निर्णय लिए हैं और मैं वास्तव में इसके अलग होने की उम्मीद नहीं करता। क्योंकि मैंने बैक-टू-बैक शतक बनाया है।”
उन्होंने कहा, “यह इसी तरह है। मैंने केवल इतना किया है कि मुझे ऑस्ट्रेलिया के लिए एक मौका मिला है, कुछ रन बनाए हैं जिसके लिए मैं आभारी हूं। भूख अभी भी है। मैंने दिखाया है कि मैं अभी भी इस स्तर पर रन बना सकता हूं अगर भविष्य में मुझको मौका मिलता है।”
ऑस्ट्रेलिया के शतकवीर उस्मान ख्वाजा ने सिर्फ एक मैच में ही इतने रन बना दिए हैं, जितने की इंग्लैंड के बल्लेबाज पूरी सीरीज में नहीं बना सके है। सिर्फ कप्तान जो रूट ने ख्वाजा से ज्यादा रन बनाए हैं।
ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में डेविड वॉर्नर तीन, मार्क्स हैरिस 27, मार्नास लाबुशेन 29 और स्टीव स्मिथ 23 रन बनाकर आउट हुए। अगस्त 2019 के बाद अपना पहला टेस्ट खेल रहे ख्वाजा ने अपना 10वां शतक बनाया और 138 गेंदों में 10 चौकों और दो छक्कों की मदद से 101 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे। ग्रीन ने 122 गेंदों में सात चौकों और एक छक्के की मदद से 74 रन बनाए। एलेक्स कैरी शून्य पर आउट हुए और उनके आउट होते ही कमिंस ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी आठ विकेट पर 265 रन पर घोषित कर दी।
इंग्लैंड की तरफ से लीच ने 84 रन देकर सर्वाधिक चार विकेट लिए जबकि मार्क वुड को 65 रन पर दो विकेट मिले। इंग्लैंड ने 388 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए स्टंप्स तक बिना कोई विकेट खोए 30 रन बना लिए हैं । जैक क्राउली 32 गेंदों में 22 और हसीब हमीद 34 गेंदों में आठ रन बनाकर क्रीज पर हैं।