जहानाबाद से ट्रेन दुर्घटना की खबर है जिसमें घंटों तक रेल परिचालन ठप रहा। जिले के मखदुमपुर प्रखंड के अंतर्गत पटना-गया रेलखंड पर नेर गांव के निकट ट्रैक्टर और मालगाड़ी में टक्कर हो गई। दुर्घटना की वजह से इस रेल मार्ग पर दो घंटे तक रेल परिचालन बाधित रहा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह 7 बजे के करीब ट्रैक्टर रेल ट्रैक पार कर रहा था। ट्रैक पार करने के क्रम में ट्रैक्टर की ट्रॉली पटरी के बीच फंस गई। मजदूर और ट्रैक्टर चालक मिलकर रस्सी के माध्यम से खींच कर ट्रॉली निकालने का प्रयास कर रहे थे। लेकिन उन्हें सफलता नही मिली।
इसी बीच अचानक गया की तरफ से एक मालगाड़ी आ गई। मालगाड़ी को आते देख ट्रैक्टर चालक इंजन लेकर भाग गया। जबकि ट्रैक्टर का ढाला ट्रैक पर फंसा रह गया। मालगाड़ी की टक्कर के बाद ट्रॉली के कई टुकड़े हो गए। दुर्घटना की वजह से मालगाड़ी के इंजन में कु खराबी आई। रेलवे के मैकेनिक की मदद से खराबी को ठीक किया गया। स्थानीय लोगों के सहयोग से ट्रैक्टर के मलबे को हटाया गया। उसके बाद करीब 9 बजे रेल परिचालन शुरू हो गया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रैक्टर एक पशु चारा व्यापारी का था। ड्राइवर रेल लाइन से पूरब पुआल लाने के लिए गाड़ी लेकर जा रहा था। किसी तरह का क्रॉसिंग एवं रास्ता नहीं होने के बाद भी ट्रैक्टर को पार कराया जा रहा था। स्थानीय लोगों ने बताया कि मालगाड़ी के जगह पर अगर सवारी गाड़ी होती तो एक बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।