बजाज ऑटो ने साल 2020 में इलेक्ट्रिक चेतक स्कूटर लॉन्च किया। यह स्कूटर स्टायलिश डिजाइन, अट्रैक्टिव कलर और मेटल बॉडी में आया। चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर को मिले शानदार रिस्पॉन्स के बाद कंपनी अब इसका अपग्रेड नया चेतक इलेक्ट्रिक 2022 लाने की तैयारी कर रही है। यह बात 91मोबाइल्स की एक रिपोर्ट में कही गई है। बजाज ऑटो ने हाल में भारत में नई इलेक्ट्रिक व्हीकल प्रॉडक्शन यूनिट की घोषणा की है। इस यूनिट में फुल कैपेसिटी पर हर साल 5 लाख इलेक्ट्रिक व्हीकल्स बनाए जा सकते हैं।
पुणे के अकुर्दी में नए इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट की बदौलत नए बजाज चेतक इलेक्ट्रिक को इंपोर्टेड पार्ट्स पर निर्भरता घटाने के लिए लोकलाइज्ड कंपोनेंट्स की मदद से बनाया जाएगा। बजाज चेतक इलेक्ट्रिक के लॉन्च के तुरंत बाद कोरोना महामारी के कारण ऑटो इंडस्ट्री में सेमीकंडक्टर चिप की शॉर्टेज हो गई थी। बजाज ऑटो अब चेतक इलेक्ट्रिक 2022 को पूरी तरह से भारत में बनाना चाहती है। यह बात रशलेन की रिपोर्ट में कही गई है।
लोकल कंपोनेंट्स से मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट घटाने में मिलेगी मदद
नया बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर 4.2kW का पीक आउटपुट दे सकता है। वहीं, मौजूदा चेतक इलेक्ट्रिक का पीक पावर 4.08kW है। मौजूदा चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर के मुकाबले नया चेतक इलेक्ट्रिक किफायती प्राइस टैग के साथ आ सकता है। चूंकि, नए चेतक में भारत में ही बने कंपोनेंट्स का इस्तेमाल किया जाएगा, इसलिए इसकी मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट घटाने में मदद मिलेगी। किफायती प्राइस टैग से निश्चित रूप से कंपनी को अपने सेल नंबर बढ़ाने में मदद मिलेगी।
मौजूदा चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत करीब 1.48 लाख रुपये है, जो कि Ola S1 और TVS iQube स्कूटर से कहीं ज्यादा है। इन स्कूटर की कीमत 1 लाख रुपये के करीब है।