राजस्थान के भरतपुर में मंगलवार को बजरी माफियाओं द्वारा पुलिस पर फायरिंग के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। पुलिस ने बुधवार को बजरी माफियाओं के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए दो ट्रको को जब्त करते हुए 6 बजरी माफियाओं को अरेस्ट किया है। बता दें कि एक दिन पहले पुलिस पर बजरी माफियाओं ने फायरिंग की थी, जिसमें पुलिसवाले बाल-बाल बचे थे।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने एक ऐसी कार को भी जब्त किया है, जिसपर सरकारी लाल पट्टी लगाकर बजरी माफियाओं को एस्कॉर्ट किया जाता था। इससे पहले रूपबास थाना इलाके में बीते दिन बजरी माफियाओं ने नाकेबंदी के दौरान पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी। इसके साथ ही पुलिसकर्मियों पर ट्रैक्टर ट्रॉली चढ़ाने की कोशिश भी की गई थी, जिसमें पुलिसकर्मी बाल-बाल बचे थे।
नाकेबंदी कर धरे गए बजरी माफिया
बुधवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि दो ट्रक चंबल नदी से बजरी भरकर भरतपुर की तरफ आ रहे हैं। जिसके बाद पुलिस ने रास्ते में नाकाबंदी लगा दी। पुलिस ने दोनों ट्रकों को जब्त कर लिया और उसमें सवार छह बजरी माफियाओं को भी गिरफ्तार किया है। इसके अलावा पुलिस पर निगाह रखने के लिए बजरी माफियाओं को लाल पट्टी लगी एक कार एस्कॉर्ट कर रही थी, उसे भी पुलिस ने जब्त कर लिया है।
आए दिन होती है पुलिस और माफियाओं की मुठभेड़
दरअसल सुप्रीम कोर्ट द्वारा लगाई गई रोक के बाद धौलपुर की चंबल नदी से बजरी खनन करना अवैध है। मगर धौलपुर के बजरी माफिया दिन और रात ट्रैक्टर ट्रॉली और ट्रकों से बजरी तस्करी करते हैं। आए दिन पुलिस और बजरी माफियाओं के बीच मुठभेड़ भी होती है।