राजस्थान के कोटा शहर की भीमगंजमंडी थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने महिला तस्कर के पास से 3 किलो 540 ग्राम अफीम बरामद की है। जिसकी बाजार में कीमत 4 लाख रुपये बताई गई है। पुलिस से मिली जानकारी में सामने आया कि आरोपी महिला तस्कर ममता बाई सोनी मध्य प्रदेश के मंदसौर की निवासी है।
आरोपी महिला कोटा रेलवे स्टेशन के बाहर साइकिल स्टैंड पर अकेली बैठी थी। महिला पुलिस जीप को देखते ही उठकर जाने लगी। पुलिसकर्मियों को शक हुआ तो उसे रुकवाया और उसके वहां अकेले बैठे होने का कारण पूछा। वह टालमटोल करने लगी, तो पुलिसकर्मियों ने उसका बैग चेक किया। बैग में 3 किलो 540 ग्राम अफीम बरामद हुई।
कोटा में किसी को सप्लाई करनी थी अफीम
पुलिस की शुरुआती पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी महिला को किसी ने कोटा में यह बैग पहुंचाने के लिए कहा था। फिलहाल महिला ने बैग देने वाले का नाम नहीं बताया है। महिला ने पुलिस को बताया कि स्टेशन के बाहर ही किसी को आकर ये बैग लेना था। हालांकि अब पुलिस बैग देने वाले और कोटा के सप्लायर के बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है। साथ ही महिला से इस बारे में पूछताछ की जा रही है।
युवाओं की नसों में जहर घोलने की पूरी तैयारी!
कोटा पुलिस ने हालांकि बड़ी कार्रवाई कर अवैध मादक पदार्थ को जब्त कर लिया है लेकिन ये अफीम किसको देनी थी, ये फिलहल पुलिस के लिए भी पहेली बनी हुई है। पुलिस को शक है इस मादक पदार्थ का उपयोग युवाओं को नशे की लत लगाने के लिए किया जाना था। इस मामले में महिला तस्कर से भी लगातार पूछताछ की जा रही है।