सीएम गहलोत ने स्पष्ट कर दिया है कि राजस्थान में शराबबंदी नहीं होगी। सीएम ने कहा कि शराबबंदी से लोगों का शराब पीना नहीं रुकेगा। सीएम गहलोत ने सोमवार को राजधानी जयपुर में पिंक सिटी प्रेस क्लब में प्रेस से मिलिए कार्यक्रम में कहा कि राजनीतिक दबाव के बावजूद तंबाकू पर 65 फीसदी टैक्स लगाया गया। केंद्र सरकार राज्यों पर लगातार भार बढ़ा रही है। जिन करों में राज्यों को हिस्सा मिलता है उसे घटाया जा रहा है। जिसमें केंद्र को पैसा मिलता है उसे बढ़ाया जा रहा है। इस नीति में बदलाव करने की आवश्यकता है। सीएम ने कहा कोरोना काल के बावजूद अच्छा बजट आया। अच्छी योजनाएं बनी। पहली बार एमएलए कह रहे हैं कि सभी घोषणाएं पूरी हो रही है। सीएम ने कहा कि कोरोना काल में मैंने 460 वीसी की। वीसी के जरिए करीब 500 करोड़ रुपये बच गए होंगे। फ्री वैक्सीन के लिए हमने 3 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान कर दिया था। राजस्थान में तीसरी लहर आएगी तो कोई कमी नहीं रखी जाएगी। केंद्र सरकार को जल जीवन मिशन में हिस्सेदारी बढ़ानी चाहिए। उल्लेखनीय है कि राज्य में शराबबंदी की मांग को लेकर पूजा छाबड़ा ने आमरण अनशन किया था।
सीएम गहलोत ने कहा- मैं थानों का कल्चर बदलना चाहता हूं
पिंकसिटी प्रेस क्लब में प्रेस से मिलिए कार्यक्रम में सीएम ने राजस्थान में अपराध बढ़ने की बात स्वीकर की है। सीएम ने कहा कि राज्य में क्राइम बढ़ने की बातों को मैं स्वीकार करता हूं। मैं थानों का कल्चर बदलना चाहता हूं। इसलिए एफआईआर दर्ज करना अनिवार्य किया है। प्रदेश के 95 फीसदी थानों में स्वागत कक्ष बन चुके हैं। सीएम ने कहा कि उनकी सरकार का शिक्षा पर खास फोकस है। शिक्षा अगर है तो लोग वापस खड़े होंगे। सोलर उर्जा के लिए 5 हजार करोड़ के एमओयू हो चुके हैं। सरकारी नौकरी की सीमा है। प्राइवेट सेक्टर को डवलप करना होगा। सड़कों के मामलों में राजस्थान बदनाम था, लेकिन अब हालत सुधर गए है।
सीएम ने कहा कि मैं 20 साल पहले जब पहली बार मुख्यमंत्री बना था तभी से मीडिया से रिश्ता बन गया था। मेरा रिश्ता प्रेम के साथ बहुत पावन पवित्र रहा है। मीडिया की जमात को बहुत महत्व देता हूं। पत्रकार कल्याण कोष की बिना मांग शुरुआत की। सरकार आपके लिए जितना करें उतना कम है। अपनी अंतिम सांस तक मीडिया का ध्यान रखूंगा। मैंने अलग तरह की राजनीति की है। मुझे पूरा संतोष है। मैं मंदिर जाता हूं तो सभी के लिए प्रार्थना करता हूं। देश की सीमाओं के साथ भगवान नहीं बदलते।
मैंने पैडमेन फिल्म देखकर महिलाओं का दर्द जाना
सीएम ने कहा कि वह जिस जाति से आते हैं उसके अकेले विधायक है, लेकिन फिर भी राज्य की जनता उसे मुख्यमंत्री बनाती है। मेरी इससे बड़ी पूंजी कुछ नहीं है। सत्य ही भगवान है। इस पर मेरा विश्वास है। सीएम ने कहा कि चिरंजीवी योजना का अधिक से अधिक प्रचार करें। सीएम ने कहा कि पैडमेन फिल्म देखकर महिलाओं का दर्द जाना। राज्य की उड़ान योजना बहुत महत्वपूर्ण है। सीएम ने कहा कि दुर्घटना के केसों को अस्पताल मना नहीं कर सकते। जो घायल को अस्पताल ले जाएगा उसे 5 हजार रुपये का इनाम मिलेगा। सार्वजनिक क्षेत्रों के बैंकों का किसानों का कर्जा माफ करने की कोशिश जारी है। एनपीए वाले खातों के लिए राज्य सरकार 10 फीसदी देने के लिए तैयार है।